11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभाविप के नगर अध्यक्ष बने प्रशांत

लोहरदगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक जिला कार्यालय में आशुतोष सिंह की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व की प्राचीनतम सभ्यता एवं महान संस्कृति से प्रेरित होकर गरीमा पूर्ण स्थान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हुआ है. बैठक में पूर्व कमेटी को भंग कर नयी कमेटी का गठन किया गया. […]

लोहरदगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक जिला कार्यालय में आशुतोष सिंह की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व की प्राचीनतम सभ्यता एवं महान संस्कृति से प्रेरित होकर गरीमा पूर्ण स्थान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हुआ है. बैठक में पूर्व कमेटी को भंग कर नयी कमेटी का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष प्रशांत कुमार खाखा, उपाध्यक्ष डॉ कल्याण कुमार सिंह, संतोष स्वरुप सांडिल्य, प्रो सत्यनारायण उरांव, प्रो अजीत कुमार, मंत्री रितेश रंजन भास्कर, राकेश पांडेय, सत्यदेव सिंह, जनक प्रजापति, नूतन कुमारी, रेखा कुमारी, कोष प्रमुख रामाधार पाठक, मिथलेश उरांव, रुकमनी कुमारी, दीक्षा कुमारी, महारानी कुमारी, सोहरानी कुमारी, सुलेखा कुमारी, शांति कुजूर बनाये गये. साथ ही प्रखंडों के लिए कुडू प्रखंड से लाल राजनाथ शाहदेव, भंडरा से राजकुमार, कैरो से रंजित कुमार प्रजापति, सेन्हा विकास कुमार पाठक, किस्को संदीप भगत, लोहरदगा ग्रामीण विनय तिग्गा को प्रखंड प्रमुख बनाया गया. इसके साथ ही 12 सदस्यीय विशेष आमंत्रित सदस्य भी बनाये गये हैं. मौके पर बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें