12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकी हमले के खिलाफ कैंडल मार्च

लोहरदगा. आकृति उदय संस्था एवं झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में पाकिस्तान के पेशावर स्थित आर्मी स्कूल में हुए आतंकी हमले के खिलाफ शहर में कैंडल मार्च किया गया. संस्था के सचिव अरुण राम ने आतंकी हमले को अमानवीय व ह्रदय विदारक बताया. वहीं फोटोग्राफिक एसोसिएशन के सचिव विनोद सोनी ने कहा कि धार्मिक […]

लोहरदगा. आकृति उदय संस्था एवं झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में पाकिस्तान के पेशावर स्थित आर्मी स्कूल में हुए आतंकी हमले के खिलाफ शहर में कैंडल मार्च किया गया. संस्था के सचिव अरुण राम ने आतंकी हमले को अमानवीय व ह्रदय विदारक बताया. वहीं फोटोग्राफिक एसोसिएशन के सचिव विनोद सोनी ने कहा कि धार्मिक कट्टरता आतंकवाद पैदा करता है. धर्म के नाम पर इस तरह का अधर्म का काम दुनिया का कोई धर्म नहीं सिखाता है. शोक व्यक्त करनेवालों में डॉ राज मित्तल, अरुण राम, विनोद सोनी, मनीष कुमार, दीपक देवघरिया, अनिल राम, रामजतन राम, रमेश कुमार, देशराज गोयल, चंदन गोयल, रवि खत्री, रमेश कुमार, बसंत थापा, अजय शर्मा, सचिन मित्तल, अजीत, प्रीतम कुमार आदि के नाम शामिल हैं. राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय भक्सो एवं कबीर पंथ विहंगम योग संस्थान ने भी आतंकियों की अमानवीय घटना की भर्त्सना की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें