लोहरदगा. नवा बिहान साक्षरता समिति के कार्यालय कक्ष में जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजेंद्र उरांव की अध्यक्षता में मासिक बैठक हुई. बैठक में जिले एवं प्रखंड स्तर के साक्षरताकर्मी उपस्थित थे. बैठक में सभी प्रख्ंाड कार्यक्रम प्रबंधक से वित्तीय एवं भौतिक प्रगति प्रतिवेदन पर प्रखंडवार समीक्षा की गयी.
बैठक में सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक को लोक शिक्षा केंद्र को नियमित प्रेरक द्वारा खोलने एवं प्रधान मंत्री जन-धन योजना के तहत साक्षरताकर्मी एवं नव साक्षर के खाते खुलवा कर प्रत्येक सप्ताह के बुधवार को जिला कार्यालय में प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में यह भी बताया गया कि 10 दिसंबर को मौलाना आजाद तालिम-ए-बालिगान कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन जिला कार्यालय पांडेय गणपत राय भवन में 10 बजे पूर्वाह्न किया गया है. जिसमें सभी प्रखंड के 10-10 मदरसा के सचिव, अध्यक्ष, मदरसा के शिक्षक में से एक व्यक्ति भाग लेंगे. कार्यशाला में कार्यक्रम से संबंधित विषय वस्तु पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया जायेगा. कार्यशाला में राज्य संसाधन केंद्र महिला सामख्या पलामू के प्रतिनिधि प्रशिक्षक के रुप में रहेंगे. मौके पर अनुज कुमार उरांव, जितराम उरांव, समीद अंसारी, शिवराम भगत, मुकेश साहू, सूरज उरांव आदि उपस्थित थे.