लोहरदगा. शहरी क्षेत्र में नो इंट्री लग जाने के बाद नागरिकों को काफी सुविधा हो रही है. एक ओर जहां लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर दिन में दुर्घटनाओं की संभावना भी कम हुई है. सड़क जाम की समस्या से भी निजात मिल रही है. लोगों का कहना है कि लोहरदगा शहर से बड़े वाहनों का परिचालन यदि बंद हो और बाइपास सड़क से इन वाहनों को गुजारा जाये तो जनता को काफी सहुलियत होगी.
लेकिन दुर्भाग्य है कि लोहरदगा जिला में अब तक बाइपास सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है. वहीं शहर में नो इंट्री लगने के बाद ट्रक मालिक परेशान हैं क्योंकि उन लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. ट्रक ऑनर एसोसिएशन के लोग एसडीओ से मिल कर नो इंट्री हटाने का अनुरोध कर रहे हैं.