लोहरदगा : झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सह विस प्रत्याशी सुखदेव भगत ने सदर प्रखंड के भक्सो, बक्सी, रामपुर, निंगनी आदि गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर श्री भगत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश के लिए काफी काम किया है.
आज भारत विश्व के मानचित्र पर अग्रणी होता रहा है, वह कांग्रेस की देन है. कांग्रेस देश और राज्य का विकास करती आयी है और आगे भी विकास के प्रति कटिबद्ध है. श्री भगत ने लोगांे से 25 नवंबर को हाथ छाप में बटन दबा कर भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की.
श्री भगत ने कहा कि अब लड़कियों को डॉक्टर, इंजीनियर बनने के लिए मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में की है. कांग्रेस पार्टी ही देश व राज्य को चला सकती है. आज सांप्रदायिक पार्टियां आप सभी को सुनहरे सपने दिखा रही है. ये सपने कभी भी हकीकत में नहीं उतरेंगे. ऐसे पार्टियों से सावधान रहें. आप लोग झारखंड के विकास के लिए मुझे एक मौका दंे, मैं आप सबों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण व कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.