लोहरदगा : शहरी क्षेत्र से गुरुवार को पूरी तरह कर्फ्यू हटा लिया गया़ लेकिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रैपिड एक्सन फोर्स द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है. इस दौरान रैफ के जवानों ने शहरी और हिंसा वाले क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया. साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स व अर्धसैनिक बल के जवानों द्वारा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर लोगों से बात कर उन्हें पूर्ण रूप से जिले में शांति स्थापित होने को लेकर आश्वस्त किया. वहीं शहरी क्षेत्र में प्रवेश के मुख्य चौक-चौराहों पर वाहनों की जांच भी की गयी.
Advertisement
कर्फ्यू हटने के बाद शहर में हो रहा फ्लैग मार्च, प्रशासन चौकस
लोहरदगा : शहरी क्षेत्र से गुरुवार को पूरी तरह कर्फ्यू हटा लिया गया़ लेकिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रैपिड एक्सन फोर्स द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है. इस दौरान रैफ के जवानों ने शहरी और हिंसा वाले क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया. साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स व अर्धसैनिक बल के जवानों द्वारा […]
जिले में अब लंबी रूट की गाड़ियों का परिचालन भी सामान्य तौर पर हुआ, तो वहीं जिले के लगभग सभी स्कूल, कॉलेज व दुकान भी खुल रहें हैं. इस दौरान लोहरदगा से गुमला, सिमडेगा, रांची, लातेहार, डालटेनगंज की बसें भी अपने निर्धारित समय सीमा से चली. बॉक्साइट ट्रकों का भी परिचालन नियमित रूप से शुरू हो गया है.
गुरुवार को जिले में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने व सुरक्षा को लेकर चर्चा करने रैफ के उप कमांडेंट राकेश कुमार से मिलने एसपी प्रियदर्शी आलोक भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लगभग आधा घंटा तक सुरक्षा को लेकर चर्चा की. रैफ 106 बटालियन सी के उप कमांडेंट राकेश कुमार के नेतृत्व में रैफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च में डीएसपी अमीश हुसैन, सहायक कमांडेंट अमरकांत कुमार समेत काफी संख्या में रैफ के जवानों ने पैदल मार्च किया.
फ्लैग मार्च पावरगंज से शुरू होकर कुरैशी मुहल्ला, अमला टोली, बड़ा तालाब, गुदड़ी, अपर बाजार, बरवा टोली, मेनका सिनेमा हॉल, न्यू रोड, मेन रोड, तैगी नगर, बरवा टोली, अजय उद्यान, ईदगाह, निधि कांप्लेक्स, दुपट्टा चौक, ब्राह्मणडीहा, निगनी, चंदकोपा, बक्सीडीपा, पतराटोली, मैना बगीचा, जुरिया, हरमू होते हुए शहर के सभी प्रमुख मार्गों से गुजरा. रैफो, अर्ध सैनिक बल, आइआरबी के जवानों द्वारा किये जा रहे लगातार फ्लैग मार्च से शहर के सभी इलाकों में शांति व्यवस्था कायम हुई है.
वहीं उपद्रवियों में पुलिस का खौफ भी साफ देखा जा रहा है. जबकि नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास कायम हुआ है. जिस कारण शहर में जनजीवन सामान्य हुआ है. गुरुवार को सड़कों व बाजारों में ज्यादा लोग नजर आयें. फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों ने लोगों से शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने की अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement