लोहरदगा : बैंक ऑफ इंडिया स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी लोहरदगा में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के लाभुकों का 10 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया. इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक नीलिमा केरकेट्टा व मैनेजर रवि कुमार आरसेटी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया.
मौके पर नीलिमा केरकेट्टा ने सभी लाभुकों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमइजीपी) के लाभों के बारे में बतलाया. उन्होंने कहा कि यह नये उद्यमियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में से एक है, जिसका लाभ जरूरतमंद ले सकते हैं. संस्थान के निदेशक ने सभी प्रशिक्षुओं को समय पर बैंक के किस्त का भुगतान करने को कहा.
उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर अशोक कुमार ने सभी प्रशिक्षुओं को वित्तीय समावेशन के साथ साथ बैंक से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी. मौके निदेशक पीटर तिग्गा, एफएलसीसी काउंसलर अशोक कुमार, प्रह्लाद भगत, रवि सहित प्रशिक्षु उपस्थित थे.