11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइपास सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य होंगे चुनावी मुद्दे

लोहरदगा : लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है. यहां 30 नवंबर को वोट डाले जायेंगे. आम मतदाताओं में भी चुनाव को लेकर चर्चाएं जारी हैं. चौक-चौराहों, चाय-पान की दुकानों पर खूब चर्चा हो रही है. चुनाव के मुद्दे पर आमलोगों से चर्चा की गयी, तो लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त की. […]

लोहरदगा : लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है. यहां 30 नवंबर को वोट डाले जायेंगे. आम मतदाताओं में भी चुनाव को लेकर चर्चाएं जारी हैं. चौक-चौराहों, चाय-पान की दुकानों पर खूब चर्चा हो रही है. चुनाव के मुद्दे पर आमलोगों से चर्चा की गयी, तो लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त की.

अरविंद जायसवाल का कहना है कि चुनाव में मुख्य मुद्दा भ्रष्टाचार व बेरोजगारी होगा. भ्रष्टाचार पर अंकुश लगना जरूरी है, लेकिन रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं होने से युवा वर्ग कुंठित हो रहा है. जनप्रतिनिधियों का ध्यान युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की ओर नहीं है, जिससे युवा परेशान हैं.

दवा व्यवसायी रंजीत घोष का कहना है कि क्षेत्र में कई समस्याएं हैं. इनमें मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई हैं, जिनका समाधान किया जाना चाहिए. क्षेत्र का विकास हुआ है, लेकिन जिस गति से विकास होना चाहिए था, उस गति से नहीं हुआ. खेल के क्षेत्र में भी विकास नहीं हो सका है.

सचिन मित्तल का कहना है कि लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में कई समस्याएं हैं. लेकिन उनके निदान को लेकर कभी किसी ने सक्रियता नहीं दिखायी है. आज पूरा शहर बॉक्साइट की धूल खाने को विवश है. लेकिन यहां एक कारखाना नहीं खोला गया. कारखाना खोलने से क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलता और वे अपने शहर में ही रहते. रामचंद्र गोप का कहना है कि क्षेत्र में सिंचाई की व्यवस्था व बाइपास सड़क का निर्माण जरूरी है. इससे लोहरदगा का विकास प्रभावित हो रहा है.

जनप्रतिनिधियों को इन समस्याओ का निदान करना चाहिए. सुखदेव उरांव का कहना है कि क्षेत्र में बहुत सारी समस्याएं हैं. इसमें सबसे बड़ी समस्या सड़क जाम है. सड़क जाम के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती है और असमय लोग काल के गाल में समा रहे है. बाइपास सड़क सबसे अधिक जरूरी है. जनप्रतिनिधियों को इस पर ध्यान देना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें