लोहरदगा : जिले में बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोग परेशान हैं. जिले में औसतन 12 से 15 घंटे बिजली रहती है. बिजली न रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली नहीं रहने का असर व्यापार से लेकर बच्चों की पढ़ाई और किसानों पर भी पड़ रहा है.
* पुराने तारों को बदलने की जरूरत
जिले में बिजली की आपूर्ति के संबंध में लोहरदगा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के एग्जियूटिव मेंबर नीरज खत्री ने कहा कि बिजली व्यवस्था में और सुधार की जरूरत है. पुराने जजर्र तारों को बदले बिना विद्युत आपूर्ति में सुधार नहीं किया जा सकता है. शहर में कहीं भी बिजली की गड़बड़ी होती है तो पूरे शहर की लाइन काट दी जाती है. एबी स्विच लगाने की जरूरत है.