लोहरदगा : जिले में खराब मौसम के बावजूद धनतेरस पर खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी़ बारिश की बूंदा-बूंदी के बीच लोग स्वेटर और शॉल ओढ़ कर छाता लेकर धनतेरस की खरीदारी करने निकले. दुकान में ग्राहकों की भारी भीड़ को देख कर दुकानदारों के चेहरे खिल गये. अनुमान के विपरीत ग्राहकों की भीड़ से पूरा बाजार भरा रहा.
दोपहर से ही बाजार में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ रही थी. जो देर रात तक बारिश के बावजूद लगी रही. एक अनुमान के मुताबिक लोहरदगा जिला में धनतेरस पर आठ करोड़ से ज्यादा का व्यवसाय हुआ. इसमें लगभग 75 लाख रुपये के सोना- चांदी की खरीदारी लोगों ने की.
वहीं बरतनों की खरीदारी में लोगों ने लगभग 70 लाख रुपये खर्च किये. दोपहिया वाहनों की बिक्री 300 से 400 की बीच हुई. वहीं लगभग एक दर्जन से ज्यादा चार पहिया वाहन भी लोहरदगा में धनतेरस के दिन खरीदे गये. इलेक्ट्रॉनिक सामान फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन की दुकानों में भी ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गयी. दो करोड़ से ज्यादा का व्यवसाय इलेक्ट्रॉनिक सामान के दुकानदारों ने किया. इसके अलावा सजावट के सामान से लेकर झाड़ू की भी खरीदारी लोगों ने बड़े पैमाने पर की. धनतेरस का बाजार लोहरदगा में कड़कड़ाती ठंड के बावजूद काफी गर्म रहा.
खराब मौसम के बावजूद ग्राहकों ने अपनी रुचि की खरीदारी की. महंगाई की मार पूरे बाजार में कहीं नजर नहीं आयी. लोगों ने धनतेरस की खरीदारी जम कर की. वर्षा को देखते हुए दुकानदारों ने दुकानों के बाहर तिरपाल लगा कर बारिश से ग्राहकों के बचने की व्यवस्था भी की थी. बाजार में उमड़ी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के भी व्यापक बंदोबस्त किये गये थे.