लोहरदगा : विधानसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से चलाये जानेवाले स्वीप कार्यक्रम का कैलेंडर जारी कर दिया गया. इसके अंतर्गत कई मेगा इवेंट होंगे. 19 अक्तूबर को काम छोड़ो, नाम जोड़ो कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. 6 नवंबर से 10 नवंबर तक विधानसभा चुनाव कप का आयोजन किया जायेगा.
4 नवंबर को जिला स्तर पर तीन जगहों के अलावा सभी प्रखंडों से मतदाता जागरुकता रथ को रवाना किया जायेगा. 11 नवंबर को एलेक्शन कार्निवाल का आयोजन किया जायेगा. वहीं पूरे महीने स्वास्थ्य केंद्रों, जिला अस्पताल, सभी सिनेमाघरों, बैंक शाखाओं, सरकारी विद्यालयों, गांवों आदि जगहों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे.