13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भंडरा में आंधी व बारिश से लोगों को भारी नुकसान

पेड़ की डाली गिरने से कई लोगों को लगी चोट लोहरदगा : भंडरा प्रखंड क्षेत्र में दोपहर बाद अचानक बारिश के साथ तेज हवाएं चली. हवा इतनी तेज थी कि इससे कई घरों के छप्पर उड़ गये. इस तूफान के कारण पेड़ की डाली टूटने से कहीं आवागमन बाधित हुआ, तो कहीं-कहीं लोगों को चोटें […]

पेड़ की डाली गिरने से कई लोगों को लगी चोट

लोहरदगा : भंडरा प्रखंड क्षेत्र में दोपहर बाद अचानक बारिश के साथ तेज हवाएं चली. हवा इतनी तेज थी कि इससे कई घरों के छप्पर उड़ गये. इस तूफान के कारण पेड़ की डाली टूटने से कहीं आवागमन बाधित हुआ, तो कहीं-कहीं लोगों को चोटें आयी. तेज आंधी-तूफान और बारिश के कारण लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा.
गडरपो पंचायत के तिलसिरी, पलमी, अमदरी गांव में एस्बेस्टस वाले अधिकांश घरों के छप्पर उड़ गये. पेड़ के नीचे बच रहे लोगों को डाली टूटने से चोट भी लगी. इस तूफान से इन गांवों के लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा. गांव के किनारे कई पेड़ उखड़ गये. तूफान इतना जबर्दस्त था कि जब तक लोग कुछ समझ पाते भारी तबाही शुरू हो गयी. मनरेगा टीम के बीपीओ सुदर्शन लकड़ा, एपीओ अमरेंद्र कुमार, राकेश कुमार,पंचायत सेवक, रोजगार सेवक अमदरी गांव मनरेगा से संचालित बागवानी का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसी बीच तूफान के साथ बारिश शुरू हो गयी.
टीम के सभी लोग एक बड़े पेड़ के नीचे जाकर पेड़ को पकड़ कर तूफान से बचने का प्रयास करने लगे इसी बीच पेड़ की डाली गिर गयी जिससे इन लोगों को चोट भी लगी. कर्मियों की मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गयी. लोग डरे-सहमे तूफान बंद होने की उम्मीद में रूके रहे. जब तेज हवा बंद हुई तब ये लोग प्रखंड कार्यालय के लिए निकले. बागवानी में लगे पौधों में फले आम गिर कर बर्बाद हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें