कुड़ू ( लोहरदगा) : प्रखंड के सलगी गांव में बुधवार को शार्ट सर्किट से अगलगी के कारण सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलगी का कंप्यूटर सेट समेत पांच घर में आग लग गयी. इस घटना में लगभग पांच लाख का नुकसान होने का अनुमान है. बताया जाता है कि सलगी में 11 हजार वोल्टेज तार के ऊपर ग्रामीण विद्युतीकरण का तार लगाया गया है.
बुधवार को तार टूट कर 11 हजार वोल्ट तार में जा गिरा. नतीजतन करंट डबल होने से शार्ट सर्किट हो गया. इससे स्कूल के कार्यालय में लगा कंप्यूटर सेट , प्रोजेक्टर , कार्यालय का पूरा सिस्टम , कागजात समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया. लगभग दो लाख का नुकसान हुआ है . इसके अलावा सलगी मे चंदर साहू के घर में आग लग गयी. चंदर साहू के घर में किराना का दुकान चलता है. अगलगी में किराना दुकान का सामान समेत घर मे रखा नगद समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया. इस घटना में नागेश साहू , छोटू मोदी तथा मधेश्वर साहू के घरों को भी नुकसान पहुंचा है.