13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा सीट : मतदान 29 को, 1747 बूथों में होगा 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

दुर्जय पासवान, गुमला लोहरदगा संसदीय सीट के लिए 29 अप्रैल को मतदान है. सुबह सात से शाम चार बजे तक मतदान होगा. लोहरदगा लोस के पांच विधानसभा में 1747 पोलिंग बूथ बनाये गये हैं. जहां 12 लाख 27 हजार 510 वोटर वोट डालेंगे. इसमें पुरुष वोटर छह लाख 26 हजार 98 व महिला वोटर छह […]

दुर्जय पासवान, गुमला

लोहरदगा संसदीय सीट के लिए 29 अप्रैल को मतदान है. सुबह सात से शाम चार बजे तक मतदान होगा. लोहरदगा लोस के पांच विधानसभा में 1747 पोलिंग बूथ बनाये गये हैं. जहां 12 लाख 27 हजार 510 वोटर वोट डालेंगे. इसमें पुरुष वोटर छह लाख 26 हजार 98 व महिला वोटर छह लाख एक हजार 405 है. चुनाव मैदान में 14 प्रत्याशी हैं. जिनके भाग्य का फैसला होगा.

गुमला प्रशासन ने मतदान की पूरी तैयारी कर ली है. 27 व 28 अप्रैल को सभी कलस्टर में मतदान कराने के लिए मतदानकर्मी पहुंच गये हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है. एक सप्ताह पहले से कई इलाकों में पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती कर दी गयी है. प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए कई जगह लाठीधारी पुलिसकर्मी की तैनाती की है तो कई जगहों पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस सेना के जवान डयूटी करेंगे.

गुमला जिले में 37 बूथों का रिलोकेशन किया गया है. इन 37 बूथों में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था होगी. वहीं 24 बूथों के लिए 70 मतदानकर्मियों को दो दिन पहले भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर से चार कलस्टरों में पहुंचाया गया है. जबकि, अन्य बूथों के लिए रविवार को मतदानकर्मियों को बूथ के लिए भेजा गया है.

मतदानकर्मियों को कलस्टर रवाना करने के दौरान चंदाली परिसर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन, एसपी अंजनी कुमार झा, डीडीसी हरिकुमार केशरी, आईटीडीए निदेशक कृष्ण किशोर, डीआरडीए निदेशक हैदर अली, सहायक निर्वाची पदाधिकारी गुमला सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी मेनका, सहायक निर्वाची पदाधिकारी बिशुनपुर सह भूमि सुधार उप समाहर्ता सुषमा नीलम सोरेंग, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सिसई सह अनुमंडल पदाधिकारी बसिया सौरभ कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

लोहरदगा लोस के कुल वोटर व बूथ

कुल वोटर : 1227510

पुरुष वोटर : 626098

महिला वोटर : 601405

बूथों की संख्या : 1747

विधानसभावार वोटरों की संख्या

विधानसभा – कुल वोटर – पुरुष – महिला – थर्ड जेंडर

मांडर – 318568 – 163576 – 154992 – 00

सिसई – 226722 – 114459 – 112262 – 01

गुमला – 215025 – 108825 – 106198 – 02

बिशुनपुर – 229159 – 117487 – 111668 – 04

लोहरदगा – 238036 – 121751 – 116285 – 00

विधानसभावार आदर्श व सखी बूथ

विधानसभा – आदर्श सखी

सिसई – 40 – 00

गुमला – 59 – 09

बिशुनपुर – 20 – 00

टोटल – 119 – 09

गुमला जिले में बूथ व कलस्टर

विधानसभा – बूथ – कलस्टर

सिसई – 332 – 35

गुमला – 313 – 42

बिशुनपुर – 245 – 27

टोटल – 890 – 104

गुमला जिले में 4363 नि:शक्त वोटर

गुमला जिले में 4363 नि:शक्त वोटर हैं. इसमें सिसई विधानसभा में 1426 हैं. जिसमें दृष्टिबाधित 218, गूंगा बहरा दिव्यांग 105, लोकोमोटर दिव्यांग 1052 व 51 अन्य नि:शक्त वोटर हैं. गुमला विधानसभा में 1449 वोटर हैं. जिसमें दृष्टिबाधित 172, गूंगा बहरा दिव्यांग 82, लोकोमोटर दिव्यांग 1078 व 117 अन्य नि:शक्त वोटर हैं. बिशुनपुर विधानसभा में 1488 वोटर हैं. जिसमें दृष्टिबाधित 162, गूंगा बहरा दिव्यांग 80, लोकोमोटर दिव्यांग 1207 व 39 अन्य नि:शक्त वोटर हैं.

709 बूथ में पड़ेगा नि:शक्तों का वोट

गुमला जिले के 709 ऐसे बूथ हैं. जहां नि:शक्त वोटर वोट डालेंगे. प्रशासन ने इस बार नि:शक्तों को वोट डालने के लिए विशेष व्यवस्था की है. डीसी शशि रंजन के अनुसार 709 बूथों में 552 दृष्टिबाधित, 267 गूंगा बहरा, 3337 लोकोमोटर व 207 अन्य वोटर हैं. इस प्रकार इन 709 बूथों में 4363 नि:शक्त वोटर वोट डालेंगे.

99 बूथों में वेबकास्टिंग से वोटिंग का लाइव टेलीकास्ट होगा

गुमला जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 99 बूथों में वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदान प्रक्रिया की लाइव टेलीकास्ट किया जायेगा. जिसमें सिसई विस में 33, गुमला में 31 व बिशुनपुर विस में 35 बूथ हैं. जहां लाइव टेलीकास्ट किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें