लोहरदगा : हिंडालको ने सेरेंगदाग के आर्थिक उन्नति हेतु 362 किसानों एवं महिला समूहों को उन्नत किस्म के धान एवं मकई के बीज उपलब्ध कराया है. आर्थिक एवं सामाजिक विकास का कार्यक्रम हिंडालको ने विभिन्न समूहों एवं किसानों के बीच उन्नत किस्म के बीजों का वितरण किया. खेती को सुदृढ़ करने के लिए सिंचाई व्यवस्था के साथ उन्नत खेती का भी प्रशिक्षण किसानों को समय-समय पर दिया जाता है.
जिसे किसान स्वावलंबी बनते हैं. कार्यक्रम में अभियंता, यांत्रिक ओम प्रकाश झा ने कृषि तकनीकी ज्ञान एवं पैदावार संबंधी जानकारी किसानों को दी. मौके पर बैजनाथ उरांव, ब्रजेश कुमार झा, भाष्कर सिन्हा, आरडी गुप्ता, अखिलेश सिन्हा, एसएस वशिष्ठ, एस ए महतो, सरयू सिंह, रंजन कुमार, अतुल वर्मा, अभिनव ठाकुर, राजेश सिंह, भुवनेश्वर गिरी, प्रदीप कुजूर, रामनायक, भुवनेश्वर यादव, रामेश्वर यादव, सुखदेव उरांव सहित कई किसान उपस्थित थे.