14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह से 19 वर्ष के बच्चों को दी जायेगी दवा

राष्ट्रीय कृिम दिवस आठ फरवरी से, डीसी ने जारी किये निर्देश लोहरदगा : समाहरणालय सभागार में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आठ से 14 फरवरी 2019 तक मनाया जायेगा. इसमें सभी प्राइवेट स्कूल एवं अभिभावकों को जागरूक करने को लेकर बैठक उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि आठ से […]

राष्ट्रीय कृिम दिवस आठ फरवरी से, डीसी ने जारी किये निर्देश

लोहरदगा : समाहरणालय सभागार में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आठ से 14 फरवरी 2019 तक मनाया जायेगा. इसमें सभी प्राइवेट स्कूल एवं अभिभावकों को जागरूक करने को लेकर बैठक उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि आठ से 14 फरवरी तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर सभी सरकारी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं सभी प्राइवेट स्कूलों में कृमि नियंत्रण की दवा निःशुल्क खिलायी जायेगी. इसमें छह से 19 वर्ष के सभी बच्चों को यह दवा दी जायेगी. जो बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं. उनको आंगनबाड़ी केंद्रों में खिलाया जायेगा.

एल्बेंडाजॉल बच्चों के लिए सुरक्षित दवा है. सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं शिक्षक अपने सामने हर बच्चे को दवा खिलायेंगे. बच्चों में कृमि नियंत्रण के फायदे-खून की कमी में सुधार, बेहतर पोषण स्तर, स्कूल और आंगनबाड़ी में उपस्थिति तथा सीखने की क्षमता में सुधार लाने में मदद, भविष्य में कार्यक्षमता,औसत आय में बढ़ोतरी एवं वातावरण में कृमि की संख्या कम होने पर समुदाय को लाभ मिलता है. उन्होंने कहा कि कृमि नियंत्रण की दवा खाने के साथ-साथ कृमि संक्रमण के रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

जैसे नाखून साफ और छोटे रखें, हमेशा साफ पानी पीयें, खाने को ढक कर रखें, साफ पानी से फल व सब्जियां धोयें, अपने हाथ साबुन से धोयें, विशेषकर खाने से पहले और शौच जाने के बाद हाथ को अच्छे से धोयें, आसपास में साफ-सफाई रखें, जूते पहनें, खुले में शौच ना करें एवं हमेशा शौचालय का प्रयोग करें. कृमि कई कारणों से बच्चे के पेट में पहुंच सकते हैं. नंगे पैर चलने से, बिना हाथ धोये खाना खाने से, खुले में शौच करने से, साफ-सफाई नहीं रखने से. बैठक में डीडीसी आर रोनिटा, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, उत्तम मुखर्जी सहित सभी प्रखंडों के प्रावेइट स्कूल संचालक, सहायक एवं शिक्षिक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें