लोहरदगा : अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की बैठक नदिया स्कूल परिसर में फुलदेव उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में परिषद का गठन किया गया. इसमें सर्वसहमति से फूलदेव उरांव को अध्यक्ष बनाया गया.
इसके अलावा उपाध्यक्ष नेम्हस एक्का, सचिव सुखदेव उरांव, संयुक्त सचिव सुभाष उरांव, मुन्नी भगत, कोषाध्यक्ष प्रभात भगत को बनाया गया.
साथ ही सदस्य के रूप में अशोक उरांव, नारायण उरांव, प्रकाश उरांव, फ्रेडी कुजूर, फुलदेव उरांव, ललिता उरांव, रामचंद्र भगत, विरेंद्र भगत, सुरेंद्र लोहरा को मनोनीत किया गया. मौके पर परिषद के महासचिव सिताराम भगत ने स्व. कार्तिक उरांव के बताये मार्ग पर चलने का आहृवान किया. मौके पर डा. बिरसा उरांव, सोमा उरांव, मनोज कुमार तिर्की, मनोज भगत, घुरण उरांव आदि मौजूद थे.