11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामकली देवी सरस्वती शिशु मंदिर में मनायी गयी दीपावली

लोहरदगा : रामकली देवी सरस्वती शिशु मंदिर पावरगंज में दीपावली तथा छठ उत्सव मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशिका डॉ राज मित्तल, प्रधानाचार्या सुधा देवी एवं रामध्यान सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर विद्यार्थियों ने भजन, गीत एवं भाषण प्रस्तुत किया. मौके पर सुधांशु ने दीपावली तथा छठ पर्व की महत्ता […]

लोहरदगा : रामकली देवी सरस्वती शिशु मंदिर पावरगंज में दीपावली तथा छठ उत्सव मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशिका डॉ राज मित्तल, प्रधानाचार्या सुधा देवी एवं रामध्यान सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर विद्यार्थियों ने भजन, गीत एवं भाषण प्रस्तुत किया. मौके पर सुधांशु ने दीपावली तथा छठ पर्व की महत्ता बतायी.
मौके पर प्रधानाचार्या सुधा देवी ने छठ गीत गाकर सभी का मन मोह लिया और पूरे माहौल को भक्तिमय कर दिया. दीप सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. साथ ही कई बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. मौके पर राज मित्तल ने सभी को दीपावली एवं छठ पर्व की शुभकामना दी.
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन रामध्यान सिंह ने किया. मौके पर सुजाता देवधरिया, मालती देवधरिया, पुष्पा खलखो, किरण तिर्की, शिल्पा, अलका, जनार्दन सिंह, सुधांशु, सूरज साहू, आलोक मौजूद थे.
सोमवार और शुक्रवार को लोगों से मिलेंगी डीसी
लोहरदगा़ उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने आम जनता से सोमवार तथा शुक्रवार को एक बजे अपराह्न से दो बजे अपराह्न तक मिलने तथा उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए समय निर्धारित किया है.
धान की गांज में लगी आग
लोहरदगा़ बसार टोली वनवासी कल्याण केंद्र के पीछे रहनेवाले भूख लाल साहू पिता मिठु साहू के खेत में धान काट कर जमा किया गया था. इसमें आग लग गयी़ आग लगने के कारण करीब डेढ़ एकड़ जमीन पर रखा धान जल कर बर्बाद हो गया़ आग लगने के कारण का पता नहीं चला है. लोगों की सूचना के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची और आग को बुझाया. मौके पर पुलिस व आसपास के लोग भी पहुंचे़ जो आग बुझाने में मदद किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें