बनुवा उरांव कुचाई थाना में 16 अक्तूबर 2016 से एएसआइ के पद पर पदस्थापित थे
Advertisement
शहीद बनुवा उरांव पंचतत्व में विलीन
बनुवा उरांव कुचाई थाना में 16 अक्तूबर 2016 से एएसआइ के पद पर पदस्थापित थे सेन्हा, लोहरदगा : थाना क्षेत्र के चमरू रुगड़ी टोली निवासी भरथु उरांव तथा चिमो उरांव का शहीद पुत्र बनुवा उरांव का पार्थिव शरीर शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हो गया. ज्ञात हो कि सात जून बुधवार को सरायकेला स्थित बदानी […]
सेन्हा, लोहरदगा : थाना क्षेत्र के चमरू रुगड़ी टोली निवासी भरथु उरांव तथा चिमो उरांव का शहीद पुत्र बनुवा उरांव का पार्थिव शरीर शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हो गया. ज्ञात हो कि सात जून बुधवार को सरायकेला स्थित बदानी जंगल में नक्सलियों से लोहा लेते हुए बनुवा उरांव शहीद हो गये थे. वे कुचाई थाना में 16 अक्तूबर 2016 से एएसआइ के पद पर पदस्थापित थे.
देर शाम उनके पार्थिव शरीर को गांव लाया गया. इसके बाद पूरे गांव का महौल गमगीन हो गया. साथ ही बूढ़े मां-बाप और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल था. शहीद का शव जैसे ही गांव पहुंचा, रात होने के बावजूद कई गांव के सैकड़ों लोग शहीद के घर के पास जमा हो गये. शुक्रवार अहले सुबह अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा रहा. लगभग 10 बजे गांव के समीप श्मशान घाट पर शहीद का पार्थिव शरीर लाया गया. यहां झारखंड पुलिस के शस्त्र बल ने उन्हें अंतिम सलामी दी. श्मशान घाट पर डीसी विनोद कुमार, एसपी राजकुमार लकड़ा सहित जिले के पुलिस पदाधिकारी और प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे. शहीद का अंतिम संस्कार आदिवासी रीति-रिवाज के साथ किया गया. मुखाग्नि पुत्र अंश ने दिया. शहीद बनुवा उरांव अपने पीछे वृद्ध पिता भरथु उरांव, माता चिमो उरांव, पत्नी सुशांति उरांव, नौ वर्षीय पुत्र अंश तथा चार वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी को छोड़ गये.
पत्नी ने मांगी नौकरी
अंतिम संस्कार के समय घाट पर पहुंचे उपायुक्त तथा एसपी से शहीद की पत्नी सुशांति ने अपने जिले में नौकरी, बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने तथा गांव में शहीद की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की. इस पर उपयुक्त बिनोद कुमार ने कहा कि सारी मांगे हेडक्वाटर से बात कर पूरी की जायेगी. प्रतिमा के लिए स्थान और जमीन की व्यवस्था करें. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नियमानुसार शहीद के परिजनों को यथाशीघ्र व्यवस्था दी जायेगी. मौके पर अभियान एसपी विवेक ओझा, डीएसपी आशीष कुमार महली, एसडीपीओ अरविंद कुमार वर्मा, पुलिस इंस्पेक्टर,बीडीओ अमिताभ भगत, सीओ अतुल रंजन भगत, पुलिस बल के जवान के अलावे हजारों की संख्या में महिला-पुरुष और बच्चे मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement