लोहरदगा : सिल्ली व गोमिया उप चुनाव में यूपीए गठबंधन की जीत पर लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी ने वहां की जनता को बधाई दी है. कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि अभी तो यह आगाज है, आनेवाले समय में महागठबंधन 2019 के चुनाव में सभी सीटों पर अपना परचम लहरायेगा. यह जीत यूपीए की जीत है. राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि गोमिया व सिल्ली उप चुनाव ने यह साबित कर दिया कि भाजपा व आजसू से लोगों का मोहभंग हो गया है. इस चुनाव परिणाम से भाजपा का घमंड चूर हो गया है. भाजपा सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गयी है.
Advertisement
यूपीए गठबंधन की जीत, कांग्रेस ने दी बधाई
लोहरदगा : सिल्ली व गोमिया उप चुनाव में यूपीए गठबंधन की जीत पर लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी ने वहां की जनता को बधाई दी है. कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि अभी तो यह आगाज है, आनेवाले समय में महागठबंधन 2019 के चुनाव में सभी सीटों पर अपना परचम लहरायेगा. यह जीत यूपीए की जीत […]
2019 में यूपीए गठबंधन की सरकार बननी तय है. झारखंड के सिल्ली व गोमिया उपचुनाव में जेएमएम की जीत पर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने सिल्ली व गोमिया की जनता को बधाई दी है. उन्होंने हेमंत सोरेन, अमित महतो व यूपीए गठबंधन को बधाई दी. विधायक सुखदेव भगत ने कहा है कि यूपीए गठबंधन की यह शानदार जीत है. जनता अब जुमलो व झूठ फरेब के चक्कर में फंसने वाली नहीं है. जनता विकास चाहती है. सिल्ली व गोमिया की जनता ने यह बता दिया कि जनता का विश्वास केंद्र व राज्य सरकार से उठ चुका है. आनेवाले समय में कोई भाजपा का नाम लेने वाला भी नहीं होगा.
बधाई देने वालों में राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, नगर परिषद अध्यक्ष अनुपमा भगत, नगर परिषद उपाध्यक्ष रऊफ अंसारी, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अभिनव सिद्धार्थ, जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष आलोक कुमार साहू, साजिद अहमद चंगू, मोहन दुबे, शाहिद अहमद बेलू, कुणाल अभिषेक, अनिल कुमार, पवन गौतम, अनवर अंसारी, सत्यजीत सिंह, राजू कुरैशी, सोनू कुरैशी, रेहान अख्तर, संजीव साहू, उदय केसरी, मोइन अंसारी, सामुल अंसारी, ठाकुर प्रसाद साहू, नंदकिशोर शुक्ला, खलील अंसारी, धनंजय कांस्यकार, संजय महतो, संदीप गुप्ता, विजय जायसवाल, रवि रोशन, फूलदेव उरांव शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement