लोहरदगा : लोहरदगा मंडल कारा में बंद महिला बंदियों एवं उनके बच्चों को अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से दस दिवसीय कैंपेन का शुभारंभ जेल परिसर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा, लक्ष्मीकांत एवं जेल अधीक्षक ने संयुक्त रूप से किया. यह कैंपेन 24 मई तक चलेगा. मौक पर जेलर मुस्तकीम अंसारी, पैनल अधिवक्ता विवेक कुमार केशरी, प्रवीण कुमार भारती, किस्मंती मिंज, डॉ गणेश, जेल के कर्मचारी के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव लक्ष्मीकांत ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कारा में बंद महिला कैदियो के विधिक सेवा संबंधित समस्याओं का निवारण करना, उन्हें प्राथमिक शिक्षा प्रदान करना एवं उन्हें व्यावसायिक प्रशिक्षण देना है. जिससे कारा से निकलने के पश्चात वे मुख्यधारार में जुड़ कर अपना जीवन यापन अच्छे से कर सकें. आपाचकालीन स्थिति से तत्काल निपटने के लिए भी प्रशिक्षित किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग मॉडल में सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक ज्ञान दोनों का विवरण है. उन्होंने सभी महिला कैदियों से उम्मीद जतायी कि वे प्रशिक्षकों द्वारा बताये जा रहे बातों को ध्यान से सुनेंगे एवं अगर किसी भी तरह का समस्या हो तो तत्काल प्रश्न पूछने से परहेज नहीं करेंगे. सभी प्रशिक्षकों द्वारा नालसा मॉडल के तहत 15 से 24 मई तक जेल का भ्रमण किया जायेगा. जेल के अंदर महिला बंदियों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा.