लोहरदगा : सात वर्षीय बालक के साथ अप्राकृतिक यौनाचार मामले का अभियुक्त सैफ खान उर्फ मुन्ना पिता स्व गफ्फार खान न्यू रोड निवासी को सदर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया. इस संबंध में एसडीपीओ अरविंद कुमार वर्मा एवं थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि 25 अप्रैल कि संध्या सवा 8 बजे न्यू रोड सोनी कांप्लेक्स के सामने किराना दुकान के दुकानदार सैफ खान उर्फ मुन्ना के द्वारा एक बच्चा जो उसकी दुकान में सामान खरीदने आया था के साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने का प्रयास किया गया.
इस घटना के संदर्भ में बच्चे के पिता के लिखित आवेदन के आधार पर लोहरदगा थाना काण्ड संख्या- 87/18 दिनांक 25.04.2018, धारा 377/511 भादवि एवं पोक्सो एक्ट -2012 की धारा 04/08 के अधीन प्राथमिकी दर्ज किया गया. अनुसंधान में कार्रवाई करते हुए अभियुक्त के घर में छापामारी कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. पीड़ित बच्चे की चिकित्सीय जांच एवं दंड प्रक्रिया सहिता की धारा -164 के तहत बयान कराया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अभियुक्त द्वारा पूर्व में भी इस तरह की घटना किया गया था.
परन्तु लोगों द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया और कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी थी. प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि छापामारी दल में थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, सअनी शारदा राम एवं सशस्त्र बल के जावान शामिल थे.