लोहरदगा : नगर पर्षद के नये बोर्ड के एक वर्ष के कार्यकाल पूरा होने पर नगर के विकास एवं नागरिकों की समस्याओं के निदान के मुद्दे पर आम लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. व्यवसायी सह समाजसेवी रमेश विश्वकर्मा का कहना है कि नगर पर्षद द्वारा विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया गया है. सफाई की हालत तो बहुत ही खराब है.
थाना टोली निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल जब्बार का कहना है कि नगर पर्षद के द्वारा विकास के नाम पर सिर्फ पैसे की बरबादी ही की गयी है. सड़के बदहाल स्थिति में है, हर ओर अंधेरा है, गंदगी का अंबार है और बात करते हैं विकास की. आजसू पार्टी के नेता इसलाम अंसारी का कहना है कि नगर पर्षद में सिर्फ लूट का खेल चल रहा है. यहां विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया गया है. कमीशन खोरी एवं दलाली चरम पर है.
शहर गंदगी के आगोश में समाया हुआ है. समाजसेवी प्रो कुद्दूश कुरैशी का कहना है कि विकास की बहुत जरूरत है और इसके लिए सही दिशा एवं स्पष्ट नीति होनी चाहिए. मैना बगीचा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश कुमार का कहना है कि नगर पर्षद से लोगों को जो उम्मीद थी वो पूरी नहीं हुई है. भाजपा नेता राजमोहन प्रियदर्शी का कहना है कि नगर में विकास की कोई किरण कहीं नजर नहीं आती है. गंदगी का अंबार हर ओर है. आखिर नगर पर्षद क्या कर रहा है, यह समझ से परे है.