Advertisement
सलगी गोली कांड के बाद क्षेत्र में दशहत
कुड़ू : थाना क्षेत्र के सलगी गांव में रविवार शाम गोलीबारी की घटना के बाद सोमवार को तरह-तरह की अटकले दिन भर लगती रही. कोई प्रेम प्रसंग का मामला बता रहा है तो कोई आपसी रंजिश. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत है़ पुलिस ने घायल प्रताप साहू उर्फ अक्षय साहू से रांची रिम्स […]
कुड़ू : थाना क्षेत्र के सलगी गांव में रविवार शाम गोलीबारी की घटना के बाद सोमवार को तरह-तरह की अटकले दिन भर लगती रही. कोई प्रेम प्रसंग का मामला बता रहा है तो कोई आपसी रंजिश. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत है़ पुलिस ने घायल प्रताप साहू उर्फ अक्षय साहू से रांची रिम्स में हाल-चाल जाना. अक्षय साहू के पिता से पुलिस ने बयान लिया.
बताया जाता है कि रविवार शाम को सलगी निवासी चंदरू साहू के पुत्र व धान व्यवसायी अक्षय साहू के मोबाइल पर फोन आया जिसमें धान खरीदने के लिए उसे पचंबा मोड़ बुलाया गया. अक्षय अपने टीवीएस से जैसे ही पंचबा मोड़ पहुंचा पहले से घात लगाये तीन अपराधियों ने उसे गोली मार दी. इससे अक्षय गिर गया. बताया जाता है कि अक्षय को तीन गोली मारी गयी थी. गोली लगने के बाद अक्षय तड़प रहा था इसी बीच एक व्यक्ति उसी रास्ते से जा रहा था उसने अक्षय को उसके घर पहुंचाया. जहां से परिजन उसे लोहरदगा ले गये.
लोहरदगा से उसे रांची रिम्स ले जाया गया़ रांची में आॅपरेशन के बाद गोली निकाली गयी. बताया जाता है कि अक्षय के परिजनों ने अपनी लड़की के अगवा करने का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में एक आरोपी जेल भी गया था़ फिलहाल वह जेल से बाहर है.
गोलीकांड को इस मामले से भी जोड़ा जा रहा है. घटना की सूचना पाकर रात में ही कुड़ू के प्रभारी थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी नूर मुस्तफा अंसारी व पुलिस बल मौके पर पहुंचे लेकिन अक्षय के परिजन उसे लेकर रांची चले गये थे़ जिससे कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिल पायी. इस संबध में प्रशिक्षु डीएसपी नूर मुस्तफा ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. सभी बिंदुओ पर पुलिस जांच कर रही है. अपराधियों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement