Advertisement
कराटे क्षेत्र में रोजगार की संभावना
ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं कुड़ू : वी लव इंडिया क्लब कुड़ू के तत्वाधान में राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा के दम पर 22 मेडल जीतनेवाले कुड़ू के कराटेकारों के सम्मान में सोमवार को ब्लाक मैदान में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुड़ू थाना प्रभारी […]
ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं
कुड़ू : वी लव इंडिया क्लब कुड़ू के तत्वाधान में राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा के दम पर 22 मेडल जीतनेवाले कुड़ू के कराटेकारों के सम्मान में सोमवार को ब्लाक मैदान में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुड़ू थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू ने कहा कि कराटे के क्षेत्र में रोजगार तथा कैरियर बनाया जा सकता है.
बशर्ते बच्चे अपनी प्रतिभा का सही तरीके से प्रयोग करें. कुड़ू जैसे ग्रामीण क्षेत्र से निकल कर बच्चों ने राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए 22 मेडल जीते यह कम बड़ी बात नहीं है.
विदित हो कि शितो रियो कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें कुड़ू के प्रतिभागियों ने 22 मेडल जीते थे. इनमें रितिक ठाकुर , सुंगध कुमारी , विनय मुंडा , सवेश कुमार , करमू मुंडा , समर सलीम को गोल्ड मेडल, रवि भगत, सवेश कुमार, सतीश रजक, रिमझिम टोप्पो, करमू मुंडा को सिल्वर मेडल तथा सतीश रजक, बादल टोप्पो, अमर उरांव, रिमझिम टोप्पो, समर सलीम, पल्लवी कुमारी, प्रीति भगत, हैपीनेश भगत, मनीष उरांव, शिवम भगत, विनय मुंडा, संजीत भारती समेत अन्य को ब्रांज मेडल मिला.
मौके पर क्लब के संचालक सह सेंसाई अमित कुमार सिंह, सेंसाई श्रवण साहू, जगनंदन पौराणिक, सलीम पांडू, सलीम अमीर, अर्जुन टोप्पो, अनुप टोप्पो, सलीम अंसारी, अनिरुद्ध साहू, विनय कुमार, बिनोद ठाकुर, हाजी सुहैल, कनवर लाल खान, कुडू थाना के बीएल मुर्मू, अनुज कुमार तिवारी समेत अन्य शामिल थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement