लोहरदगा: शहरी क्षेत्र के पतराटोली के समीप दो मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दो लोग घायल हो गये. इस दुर्घटना में कुड़ू थाना क्षेत्र के विश्रामगढ़ निवासी 37 वर्षीय बबलू प्रसाद पिता स्व दिलेश्वर साहू की मौत हो गयी. बबलू प्रसाद कुड़ू से लोहरदगा ओर से अपनी बाइक जेएच 01 सीके- 7303 से आ रहे थे.
पतराटोली के समीप घाघरा से आ रहे बाइक सवार शंकर साहू की बाइक से बबलू प्रसाद की बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया़ जहां बबलू प्रसाद को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. शंकर साहू और उनकी पत्नी संगीता देवी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
बबलू प्रसाद के परिवार में उसकी पत्नी सहित 10 वर्षीय बेटी और आठ वर्षीय बेटा है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद बबलू का शव परिजनों को सौंप दिया गया. बबलू प्रसाद का दाह संस्कार कुड़ू स्थित मुक्तिधाम में कर दिया गया.