लोहरदगा थाना में दर्ज एफआइआर में कहा गया है कि संजय महतो 28 जून को उनके फिटनेश सेंटर में आये और एक वाहन का प्रदूषण प्रमाण पत्र बनाने की बात कही और शुल्क मांगे जाने पर खुद को भाजपा नगर उपाध्यक्ष बताते हुए पैसा देने से इंकार कर दिया प्रमाण पत्र नहीं बनाने पर बर्बाद करने की धमकी दी. बाद में उन्होंने कई जगहों पर मेरी झूठी शिकायत की.
जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एक लाख रुपये देकर समझौता कर लें नहीं तो फिटनेश सेंटर बंद करा देंगे. पैसे की मांग को लेकर वे मानसिक रूप से परेशान करते रहे और दबाव बनाने के लिए सूचना अधिकार के नाम पर मेरे तथा मेरे भाईयों के व्यक्तिगत जानकारी की मांग करने लगे और इसकी कॉपी लेकर मेरे पास आये और कहा कि मुझसे समझौता करें नहीं तो फिटनेश सेंटर को बंद करा देंगे और पूरे परिवार को बर्बाद करने की धमकी दी. श्री सिन्हा ने एफआइआर में कहा है कि संजय महतो के खिलाफ विधि संवत कार्रवाई करते हुए मेरे तथा मेरे परिवार को भयमुक्त करायें. इस मामले को लोहरदगा थाना केस नंबर 192-2017 धारा 384-385 भादवि के तहत दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.