एक बेहतर मतदाता वहीं होता है, जो अपना अधिकार समझता हो. हमें अपने देश के संविधान के प्रति समर्पित होना भी जरूरी है. जो अपने राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व को नहीं निभा सकता है, वह एक सच्चा नागरिक नहीं हो सकता है. उन्होंने बच्चों को आनेवाले कल का भविष्य बताते हुए कहा कि वे अभी से ही मतदाता के महत्व को समझें.
उन्होंने कहा कि बच्चे अपने घर, मुहल्लों और कस्बों में जाकर इस बात को बतायें कि जिनकी उम्र 18 साल हो गया है, वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं. बीएलओ द्वारा घर घर जाकर भी नाम चढ़ाया जा रहा है. मौके पर एलिस तिर्की, सचिन महतो, शहबाज आलम, अयुब अली, दीपक कुमार, विरेंद्र भगत, आर्यन कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे.