Advertisement
अध्यक्ष ने बिजली पोल का काम बंद कराया
लोहरदगा : शहरी क्षेत्र में बिजली के पोल लगाने का कार्य शुरू किया गया था, जिसे नगर परिषद अध्यक्ष पावन एक्का ने इस पर आपत्ति जताते हुए रोक लगा दी. उन्होंने कहा कि पोल लगाने का काम एक लंबे अर्से के बाद हो रहा है और बेतरतीब तरीका से यह काम किया जा रहा है. […]
लोहरदगा : शहरी क्षेत्र में बिजली के पोल लगाने का कार्य शुरू किया गया था, जिसे नगर परिषद अध्यक्ष पावन एक्का ने इस पर आपत्ति जताते हुए रोक लगा दी. उन्होंने कहा कि पोल लगाने का काम एक लंबे अर्से के बाद हो रहा है और बेतरतीब तरीका से यह काम किया जा रहा है. इसका कोई मतलब नहीं है. पोल लगाने वाली कंपनी सिर्फ खानापूर्ति कर रही है. जनता की सुविधाओं का ख्याल रखा जाना चाहिए. नगर परिषद अध्यक्ष श्री एक्का ने बताया कि नगर परिषद के बिना अनुमति के कार्य को शुरू किया गया है. पोल को उसी स्थान पर लगाया जा रहा है जहां आज़ादी के पहले से पोल लगा हुआ है.
जिले की जनसंख्या बढ़ रही है. ऐसे में आने वाले 30 साल को ध्यान में रखकर पोल को लगाना चाहिए. इस कार्य से विकास का कोई मतलब नहीं है. जो कंपनी कार्य करा रही है उस कंपनी को पहले कार्यपालक पदाधिकारी से बात करनी चाहिए. यहां विधायक और सांसद सिर्फ फीता काटने में व्यस्त हैं. उन्हें जिले के विकास से मतलब नहीं है. श्री एक्का ने कहा कि यह काम गरीबों की गाढ़ी कमाई से कराया जा रहा है और इसमें अनियमितता कतई बरदाश्त नहीं की जायेगा. सही तरीके से काम होगा तो उनका सहयोग भी कंपनी के अधिकारियों को मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement