जिला स्तरीय अंतर विद्यालय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता
लोहरदगा : जिला स्तरीय अंतर विद्यालय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच प्लस टू नदिया हिंदू उच्च विद्यालय के मिनी स्टेडियम में खेला गया. इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी अनुराग तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को अनुशासन में रह कर खेल को खेलना चाहिए और अपना जिला तथा राज्य का नाम रोशन करना चाहिए. प्रतियोगिता का फाइनल मैच 14 वर्ष बालिका वर्ग में उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय अर्रू के बीच खेला गया़ इसमें उर्सुलाइन की टीम 3-2 गोल से विजयी रही. 17 वर्ष बालिका वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय विटपी तथा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कुजरा के बीच मैच खेला गया़ इसमें केजीबीवी कुजरा की टीम ट्राइब्रेकर में 8-7 गोल से विजयी हुई.
अंडर 14 वर्ष बालक वर्ग में मध्य विद्यालय पावरगंज ने आवासीय विद्यालय किस्को को एक गोल से हराया. वहीं अंडर 17 वर्ष बालक वर्ग में प्लस टू नदिया स्कूल ने डॉ अनुग्रह नारायण उच्च विद्यालय कैरो की टीम को चार गोल से हराया. मौके पर लखन राम, दसई उरांव, क्युम खान, अजय प्रसाद, प्लस टू नदिया हिंदू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार, किशोर कुमार वर्मा, आरिफ अंसारी, अजय रविदास, अरशद जलिल, रंजू साहू, शंकर उरांव, नीरो देवी, सरिता कुजूर, अरुण लाल, शौकत हुसैन, राकेश कुमार अश्क, रामलगन उरांव, मुकुट एक्का, अर्जुन मुर्मू, राहुल कुमार महतो, विश्राम उरांव सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.