Advertisement
प्रशिक्षण में कोताही नहीं बरतें
लोहरदगा : बुनियाद और बुनियाद प्लस का पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का समापन संत अन्ना मध्य विद्यालय लोहरदगा में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा, अतिरिक्त कार्यक्रम पदाधिकारी सुनीला लकड़ा उपस्थित थे. सर्वप्रथम जिला प्रशिक्षण प्रभारी एवं एपीओ अशोक कुमार पांडेय ने शिक्षक प्रशिक्षण की महत्ता […]
लोहरदगा : बुनियाद और बुनियाद प्लस का पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का समापन संत अन्ना मध्य विद्यालय लोहरदगा में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा, अतिरिक्त कार्यक्रम पदाधिकारी सुनीला लकड़ा उपस्थित थे.
सर्वप्रथम जिला प्रशिक्षण प्रभारी एवं एपीओ अशोक कुमार पांडेय ने शिक्षक प्रशिक्षण की महत्ता और विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि जिस प्रकार कोई भी लोहा हो या लकड़ी इस पदार्थ रखे रखे उसमे जंग या घुन लग जाता है, इसलिये शिक्षक भी एक ही स्कूल में एक ही विषय पढ़ाते हुए बोझिल होने लगते है,उसे रिफ्रेश एवं नयी नयी जानकारी प्राप्त करने, नये तरीके से शिक्षण कार्य करने की जानकारी प्रशिक्षण में मिलती है.
इसलिए यह प्रशिक्षण सभी शिक्षकों को लेना अनिवार्य है. मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा ने कहा कि प्रशिक्षण से शिक्षकों के स्किल्ड में बढ़ोतरी होती है और वे एक अच्छी गुणवत्ता शिक्षा की ओर अग्रसर होते हैं. प्रशिक्षण में कोई भी कोताही बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ माना जायेगा, चूंकि आप जब तक अच्छी तरह से प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करेंगे आप बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दे पायेंगे, इसलिए प्रशिक्षण सभी के लिए अनिवार्य है.
उन्होंने कहा कि यहां से जो मास्टर ट्रेनर बन कर प्रखंडों में प्रशिक्षण देंगे, तो वे अपने अपने विद्यालयों को एक मॉडल विद्यालय बनाने का प्रयास करेंगे, ताकि हम अपनी लक्ष्य को जल्द से प्राप्त कर सकें परंतु प्रखंडों में यदि प्रशिक्षण गुणवत्तापूर्ण या नियमानुसार नहीं होता है तो बीइइओ उसके लिए जिम्मेवार माने जायेंगे. निरीक्षण कोर टीम करेगी, जो उक्त तिथि को ही प्रशिक्षण रद्द कर सकती है और पूरा खर्च प्रखंड प्रशिक्षण प्रभारी से वसूला जा सकता है, इसलिये राज्य सरकार से दिये गये निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराना आप सभी का दायित्व है.
यह कार्य परिवर्तन दल को दी गयी है कि आप बेहतर से बेहतर प्रशिक्षण दें जिससे बच्चे लाभान्वित हो सकें. इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थी अरविंद लाल नाथ शाहदेव, विनोद सिंह, प्रमोद भारती, रंजीत एक्का ने प्रशिक्षण को बहुत लाभकारी बताते हुए भरोसा दिया कि हम जरूर अच्छा प्रशिक्षण देकर जिला को गुणवत्ता शिक्षा में संपूर्ण करने का प्रयास करेंगे. प्रशिक्षक सह राज्य साधन सेवी किशोर कुमार वर्मा, नवनीत गौड़, अरुण राम, सुकरा उरांव ने कहा कि यह प्रशिक्षण भविष्य में जिला के दिशा और दशा तय करेगी और शिक्षा में क्रांति लायेगी. मौके पर प्रोजेक्टर के माध्यम से राज्य के बाल संसद की गतिविधि जो भारत में एक रॉल मॉडल माना गया है उसका वीडियो के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया गया है. इसे आप भी अपने स्कूलों में लागू करा सकते हैं. प्रयास कार्यक्रम एक सफल कार्यक्रम है. स्कूलों में नीचे के वर्ग में बुनियाद और वर्ग 3 से 5 तक में बुनियाद प्लस की अवधारणा की गयी है कि बच्चों का बुनियाद जिस पर बच्चों का भविष्य निर्माण होगा.
इसलिए इस प्रशिक्षण की महत्ता और विशेषता भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा. मौके पर विजय कुमार झा, मो जावेद अहमद, सीमा चौधरी, विजय लक्ष्मी कुमारी, अजित कुमार, मनोज कुमार, राशिदा खातून, तैयब अंसारी, अनंत पाठक, सिंकू केसरी, लाल अरविन्द नाथ शाहदेव, वसुधा सिंह, शिव कुमार, प्रजापति, जुबैर अख्तर, ताज मोहम्मद, आदित्य बैध, रंजीता एक्का, अवधेश यादव, विनय कुमार, श्रावण कुमार, निशा प्रसाद, बेबी कुमारी, मो तबारक अनुपमा कुजूर, पूजा प्रसाद, नीलू गोयल, प्रकाश मिश्रा, रमेश मिश्रा, अमरेंद्र कुमार, उमेश कुमार, बिनोद कुमार सिंह, बीरेंद्र कुमार, पूर्णकाम, मीणा कुमारी, प्रमोद भारती, अभिषेक कुजूर, सतीशचंद्र उरांव, फूलचंद टोप्पो, ज़ाहिद आलम, अनंत शर्मा, चंद्रशेखर भगत, आशा कश्यप, श्याम सिंह, गणेश शंकर विद्यार्थी, अनूप लकड़ा, अम्बिका शरण पांडे, रंजीत उरांव, कौशल किशोर शाहदेव, राहुल कुमार, लाल देव भगत, विजय भगत, अभिषेक गौरव, आनंद सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement