13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान वैज्ञानिक तरीके से खेती करें

किस्को- लोहरदगा : प्रखंड के मॉडल प्रखंड भवन के सभागार में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इसमें कृषि, पशुपालन तथा सहकारिता विभाग के अवर सचिव शंकर यादव कृषि जागृति अभियान की सफलता पर चर्चा किये. अवर सचिव शंकर यादव ने कहा कि किसान भाईयों के लिए यह […]

किस्को- लोहरदगा : प्रखंड के मॉडल प्रखंड भवन के सभागार में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इसमें कृषि, पशुपालन तथा सहकारिता विभाग के अवर सचिव शंकर यादव कृषि जागृति अभियान की सफलता पर चर्चा किये.

अवर सचिव शंकर यादव ने कहा कि किसान भाईयों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है कि प्रखंड कृषि जागृति अभियान का आयोजन पूरे राज्य में 12 से 20 जुलाई तक किया गया है. इस अभियान के तहत लाभुक जनित योजना का लाभ मिलेगा. कृषि जागृति अभियान के तहत किसानों के बीच बीज का वितरण, किसान रुपये कार्ड का वितरण, फसल बीमा कार्यशाला का आयोजन, मृदा परीक्षण किट का वितरण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण, पैक्स, लैंपस का उर्वरक, बीज, कीटनाशी अनुज्ञप्ति का वितरण आदि किया जायेगा. उन्होंने कृषक मित्रों और किसानों से कृषि जागृति अभियान को सफल बनाने की बात कही. मौके पर उप निदेशक मत्स्य निदेशालय आशीष कुमार, उमेश प्रसाद, कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर सुषमा सरोज, संजय उरांव, एतराम भगत ,महेश चौहान,प्रीति प्रिया लकड़ा सहित काफी संख्या में किसान मित्र मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें