किस्को- लोहरदगा : प्रखंड के मॉडल प्रखंड भवन के सभागार में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इसमें कृषि, पशुपालन तथा सहकारिता विभाग के अवर सचिव शंकर यादव कृषि जागृति अभियान की सफलता पर चर्चा किये.
अवर सचिव शंकर यादव ने कहा कि किसान भाईयों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है कि प्रखंड कृषि जागृति अभियान का आयोजन पूरे राज्य में 12 से 20 जुलाई तक किया गया है. इस अभियान के तहत लाभुक जनित योजना का लाभ मिलेगा. कृषि जागृति अभियान के तहत किसानों के बीच बीज का वितरण, किसान रुपये कार्ड का वितरण, फसल बीमा कार्यशाला का आयोजन, मृदा परीक्षण किट का वितरण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण, पैक्स, लैंपस का उर्वरक, बीज, कीटनाशी अनुज्ञप्ति का वितरण आदि किया जायेगा. उन्होंने कृषक मित्रों और किसानों से कृषि जागृति अभियान को सफल बनाने की बात कही. मौके पर उप निदेशक मत्स्य निदेशालय आशीष कुमार, उमेश प्रसाद, कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर सुषमा सरोज, संजय उरांव, एतराम भगत ,महेश चौहान,प्रीति प्रिया लकड़ा सहित काफी संख्या में किसान मित्र मौजूद थे.