उपायुक्त ने राजस्व संग्रहण की समीक्षा के क्रम में कहा
Advertisement
कार्य के प्रति जवाबदेह बनें अधिकारी
उपायुक्त ने राजस्व संग्रहण की समीक्षा के क्रम में कहा माप-तौल एवं वाणिज्य विभाग के अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण मांगा लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने अपने कार्यालय में शनिवार को बैठक कर राजस्व संग्रहण, भू-अर्जन एवं नीलाम पत्र की समीक्षा की. डीसी ने राजस्व संग्रहण में शिथिलता बरते जाने पर असंतोष […]
माप-तौल एवं वाणिज्य विभाग के अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण मांगा
लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने अपने कार्यालय में शनिवार को बैठक कर राजस्व संग्रहण, भू-अर्जन एवं नीलाम पत्र की समीक्षा की. डीसी ने राजस्व संग्रहण में शिथिलता बरते जाने पर असंतोष जाहिर करते हुए इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों को कार्य के प्रति जवाबदेह बनने की भी नसीहत दी. बैठक के दौरान माप-तौल व वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर उपायुक्त ने दोनों विभाग के अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने एवं संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण बैठकों में भी भाग नहीं लेना कार्य के प्रति घोर लापरवाही को दर्शाता है.
बैठक में आपदा प्रबंधन को लेकर उपायुक्त ने आपदा प्रबंधन की संचिकाओं को तीन दिन से अधिक अपने पास नहीं रखने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर कोई भी अधिकारी या कर्मी संचिका को तीन दिन से अधिक रखते पकड़ा गया तो संबंधित अधिकारी व कर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उपायुक्त ने बैठक में आपदा प्रबंधन द्वारा कितने लोगों को मुआवजा व अन्य लाभ दिया गया, इसकी भी जानकारी ली. नीलाम पत्र की समीक्षा कर उन्होंने पूरे जिले को मिले लक्ष्य के अनुरूप काम को पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी अनिल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता नेलशन एयोन बागे समेत जिले के कई अंचलाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement