लातेहार : उपायुक्त मुकेश कुमार ने कार्यालय वेश्म में जिले के आला अधिकारियों एवं विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निर्वाचन कार्य की समीक्षा की. मौके पर उन्होंने कई दिशा- निर्देश भी जारी किये. बैठक में पोलिंग पर्सनल एवं पुलिस पार्टी की मूवमेंट की समीक्षा की गयी.
पोलिंग पार्टी को कलस्टर एवं बूथों तक भेजने एवं उन्हें इवीएम के साथ सुरक्षित लाने की कार्य योजना पर विचार-विमर्श किया गया. उपायुक्त श्री कुमार ने बैठक में बताया कि कलस्टर में चुनाव कर्मी एवं पुलिस विश्रम करेंगे. हथियार जमा करने की अंतिम तिथि 26 मार्च तक निर्धारित की गयी. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी हैदर अली व नागेंद्र कुमार सिन्हा, मेसो परियोजना पदाधिकारी सत्येंद्र तिवारी, डीआरडीए निदेशक संजय भगत, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी विनोद कुमार जायसवाल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शैल प्रभा कुजूर, उप समाहर्ता अनिल कुमार, विशेष विनियमन पदाधिकारी पवन कुमार, डीपीआरओ पंचानन उरांव आदि उपस्थित थे.