लातेहार : नकुल यादव, कुंदन पाहन के बाद झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कुख्यात नक्सली भाकपा-माओवादी कमांडर ललन यादव ने सरेंडर कर दिया है. बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ के 214 वें बटालियन में एसपी के समक्ष ललन यादव ने आत्मसमर्पण किया है. गौरतलब है कि इलाके में लगातारकई नक्सलियों ने सरेंडर किया है. ललन यादव के सिर पर 50 हजार का इनाम था.
कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन ने किया सरेंडर, सिर पर था 15 लाख का इनाम
जानें, कैसे जमीन विवाद के बाद नक्सली बना कुंदन पाहन ?
बुंडू, तमाड़ और अड़की इलाके में पुलिस के सिर चढ़ कर बोलता था कुंदन पाहन का आतंक