Advertisement
उग्रवादी हिंसा में मारे गये मुकेश की विधवा को मिली न्याय
हाई कोर्ट ने उपायुक्त को दिया लाभ देने का आदेश प्रभात खबर में छपी खबर को अदालत ने सही माना लातेहार : झारखंड उच्च न्यायालय ने 31.08.2010 को नक्सली हिंसा में मारे गये मोंगर ग्राम निवासी मुकेश प्रसाद की विधवा रेखा देवी की ओर से दायर याचिका की सुनवाई करते हुए उपायुक्त, लातेहार को नक्सली […]
हाई कोर्ट ने उपायुक्त को दिया लाभ देने का आदेश
प्रभात खबर में छपी खबर को अदालत ने सही माना
लातेहार : झारखंड उच्च न्यायालय ने 31.08.2010 को नक्सली हिंसा में मारे गये मोंगर ग्राम निवासी मुकेश प्रसाद की विधवा रेखा देवी की ओर से दायर याचिका की सुनवाई करते हुए उपायुक्त, लातेहार को नक्सली हिंसा का सभी लाभ देने का निर्देश दिया है. मालूम हो कि प्रार्थी ने प्रभात खबर के एक सितंबर 2010 को छपी खबर को अदालत के समक्ष पेश करते हुए नक्सली हिंसा का लाभ देने की अपील की थी. कोर्ट ने खबर को सही बताते हुए उस आधार पर अपना फैसला सुनाया. मालूम हो कि नक्सलियों ने मुकेश प्रसाद को मोंगर ग्राम में पीट पीट कर हत्या कर दी थी. मृतक की विधवा ने उपायुक्त, लातेहार से नक्सली हिंसा में मारे गये नागरिकों को मिलने वाली लाभ देने की अपील की थी.
जिसे उपायुक्त ने 18.03.2011 को यह कह कर खारिज कर दिया था कि मृतक पर कई आपराधिक मुदकमे दर्ज थे, इसलिए लाभ नहीं दिया जा सकता है. मालूम हो कि इस खबर को प्रभात खबर ने प्रमुखता से छापते हुए बताया कि मृतक किसी अदालत में दोषी साबित नहीं हुआ था, उस पर केवल आरोप लगाया गया था. मृतक की विधवा ने अखबार का हवाला देते हुए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. आवेदिका के अधिवक्ता राकेश कुमार ने बताया कि जस्टिस डॉ एसएन पाठक ने डब्ल्यूपी 5040/2014 की सुनवाई करते हुए बताया कि सिर्फ आरोप लगा देने से कोई अपराधी नहीं हो सकता है. इसलिए मृतक पर लगाया गया आरोप किसी भी अदालत में साबित नहीं हुआ है और उसकी पत्नी-बच्चों को सरकारी प्रावधान का लाभ मिलना चाहिए.
हाई कोर्ट ने उपायुक्त द्वारा 18 मार्च 2011 को किये गये आदेश को खारिज कर दिया है तथा ऐसे सभी मामलों में कानून सम्मत निर्णय लेने का आदेश राज्य भर के अधिकारियों को प्रसारित करने का आदेश दिया है.
विद्यालयों का निरीक्षण किया
लातेहार. सदर प्रखंड के कार्यपालक दंडाधिकारी रूपेश कुमारने राजकीय मध्य विद्यालय करकट एवं उच्च विद्यालय पोचरा का निरीक्षण किया. करकट मध्य विद्यालय में कक्षा दो में चार, कक्षा पांच में छह व कक्षा तीन में एक, कक्षा सात में दो बच्चे उपस्थित पाये गये.जबकि उपस्थिति पंजी में अधिक बच्चों की उपस्थित दर्ज थी. जबकि पोचरा उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापिका मीना पंडित ने बताया कि विद्यालय में गणित, विज्ञान व अंग्रेजी के शिक्षक नहीं है, इस कारण पढ़ाई बाधित हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement