Advertisement
पांच वर्ष बाद भी विस्थापितों के लिए नहीं बनी दुकान
बरवाडीह : प्रखंड के छिपादोहर मुख्य बाजार में विस्थापितों की दुकान हटाये जाने के पांच वर्ष बाद भी उनकी दुकान का निर्माण कार्य प्रारंभ नही हो सका. ऐसे में विस्थापित दुकानदारों में विधायक व जिला प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छिपादोहर मुख्य बाजार में सरकार द्वारा चलाये […]
बरवाडीह : प्रखंड के छिपादोहर मुख्य बाजार में विस्थापितों की दुकान हटाये जाने के पांच वर्ष बाद भी उनकी दुकान का निर्माण कार्य प्रारंभ नही हो सका. ऐसे में विस्थापित दुकानदारों में विधायक व जिला प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है.
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छिपादोहर मुख्य बाजार में सरकार द्वारा चलाये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान लगायी गयी अस्थायी दुकानों को हटाते हुए सभी दुकानदारों को विस्थापित कर दिया गया था. विस्थापित दुकानदारों को स्थानीय विधायक हरिकृष्ण सिंह द्वारा जल्द ही दुकान निर्माण कराने का आश्वासन दिया गया था यही नहीं, जिला प्रशासन द्वारा भी विस्थापितों के लिए दुकान निर्माण का आश्वासन मिला था, लेकिन पांच वर्ष से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी विस्थापितों के लिए दुकान बनाने की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हुई. जबकि भूमि राजस्व विभाग द्वारा दुकान बनाने के लिए भूमि की नापी भी की गयी है.
जानकारी हो कि बरवाडीह बस पड़ाव में विस्थापितों के लिए 2010 में दुकान निर्माण के साथ ही छिपादोहर में दुकान बनाने की मांग जोर शोर से की जाती रही है, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि की अकर्मण्यता के कारण अब तक दुकान का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है. दुकान नहीं बनने से कई फुटपाथी दुकानदार या तो यहां से पलायन कर गये वही कई दुकानदार मौसमी मार झेलते हुए अपनी दुकान लगाने को मजबूर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement