10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेजेएमपी का एरिया कमांडर रियाज गिरफ्तार

कार्य के दौरान गिरा मनरेगा मजदूर जेजेएमपी का एरिया कमांडर रियाज गिरफ्तार टोरी-शिवपुर रेलवे परियोजना कार्य में लगे मजदूरों की बालूमाथ व चंदवा में हुई थी पिटाई लातेहार : उग्रवादी संगठन जेजेएमपी का एरिया कमांडर रियाज अंसारी उर्फ रियाजउद्दीन अंसारी (26) को लोहरदगा जिला के जोबांग थाना क्षेत्र के मंजराही मोड़ के पास गिरफ्तार किया […]

कार्य के दौरान गिरा मनरेगा मजदूर
जेजेएमपी का एरिया कमांडर रियाज गिरफ्तार
टोरी-शिवपुर रेलवे परियोजना कार्य में लगे मजदूरों की बालूमाथ व चंदवा में हुई थी पिटाई
लातेहार : उग्रवादी संगठन जेजेएमपी का एरिया कमांडर रियाज अंसारी उर्फ रियाजउद्दीन अंसारी (26) को लोहरदगा जिला के जोबांग थाना क्षेत्र के मंजराही मोड़ के पास गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने सदर थाना परिसर में वेश्म में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी. श्री सिंह ने कहा कि रियाज अंसारी पहले माओवादी एवं बाद में टीएसपीसी संगठन में सक्रिय था. विगत तीन वर्षों से वह जेजेएमपी उग्रवादी संगठन में काफी सक्रिय रहा है. एसपी ने बताया कि रियाज अंसारी पर दो लाख रुपये इनाम की घोषणा की अनुशंसा सरकार से की गयी थी, जिसकी स्वीकृति प्रस्तावित थी, इसी बीच पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गत दिनों टोरी-शिवपुर रेलवे परियोजना कार्य में लगे मजदूरों की पिटायी की घटना के बाद से रियाज अंसारी एक बार फिर चर्चा में आया था. पुलिस को तब से उसकी तलाश थी. छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक सह लातेहार थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह, पुअनि सुरेश मुंडा, पुअनि आलोक कुमार दुबे, आरक्षी राकेश कुमार धीरज, नीलमणी पांडेय, धमेंद्र कुमार व चौकीदार अफजल अंसारी व मुस्लीम अंसारी शामिल थे.
15 मामले दर्ज हैं
रियाज अंसारी पर लातेहार जिला के लातेहार, बालूमाथ, चंदवा व मनिका थाना में कुल 15 मामले दर्ज हैं. लातेहार थाना कांड संख्या 144/13, 153/13, 49/16, 103/16, 170/16, 21/17, बालूमाथ में कांड संख्या 28/03 व 60/17 चंदवा थाना कांड संख्या 87/14, 125/14, 42/16, 158/16, 41/17 व मनिका थाना में कांड संख्या 14/17 उक्त कांड भादवि की धारा 147/ 148/ 149/ 385/ 387/ 323/ 384/ 386/ 302/ 307/ 379/ 427/ 504/ 506 तथा 17 सीएलएक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें