Advertisement
कई अनियमितताएं हुईं उजागर
दूसरे मजदूरों के नाम पर की गयी फरजी निकासी बकरी शेड निर्माण के लिए सिर्फ नींव खोदी गयी थी मनिका : उपायुक्त लातेहार के निर्देश पर गुरुवार को इंटीग्रेटेड ट्राइबल डेवलपमेंट एजेंसी (आइटीडीए)निदेशक चंद्रशेखर प्रसाद जांच टीम के साथ विभिन्न योजनाओं की जांच के लिए मनिका पहुंचे. वहीं पंंचायत से चल रही कई योजनाओं का […]
दूसरे मजदूरों के नाम पर की गयी फरजी निकासी
बकरी शेड निर्माण के लिए सिर्फ नींव खोदी गयी थी
मनिका : उपायुक्त लातेहार के निर्देश पर गुरुवार को इंटीग्रेटेड ट्राइबल डेवलपमेंट एजेंसी (आइटीडीए)निदेशक चंद्रशेखर प्रसाद जांच टीम के साथ विभिन्न योजनाओं की जांच के लिए मनिका पहुंचे. वहीं पंंचायत से चल रही कई योजनाओं का जायजा लिया. जांच में पंचायत सचिवालय का रंगरोगन घटिया तरीके से कराने का मामला उजागर हुआ. उसके बाद उन्होंने चलितर पासवान व भोला पासवान के बकरी शेड निर्माण का जायजा लिया जहां सिर्फ मेटेरियल पाया गया.
वर्तमान में योजना में कार्य नहीं लगा था. सिर्फ नींव के लिए गड्ढे खोदे गये थे. उसके बाद आंगनबाड़ी केंद्र भवन मरम्मत का जायजा लिया. वार्ड सदस्य अमरदीप पासवान ने बताया कि योजना में कार्य कर रहे मजदूरों के बजाये दूसरे मजदूरों के नाम पर फर्जी तरीके से निकासी की जा रही है.
लाभुक शंभु पासवान ने शौचालय निर्माण में फर्जी निकासी निकासी का आरोप लगाया. निदेशक श्री प्रसाद ने बताया कि जांच रिपोर्ट उपायुक्त लातेहार को सौंपी जायेगी. मौके पर संतोष कुमार भास्कर परियोजना अर्थशास्त्री डीआरडीए लातेहार, हिमांशु हुराद सहायक अभियंता एनआरइपी लातेहार, मुखिया उषा देवी, पंचायत सेवक रामदेव नगेसिया, रोजगार सेविका संगीता बागे पंसस गोविंद पासवान समेत कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement