– कृष्णा गुप्ता –
प्रज्ञा केंद्र था बंद, निराश लौटना पड़ा मानो देवी को
गारू (लातेहार) : प्रखंड के दुर्गम क्षेत्र डोरम गांव की 65 वर्षीय मानो देवी (पति स्व यमुना सिंह) वृद्धा पेंशनधारी है. आधार कार्ड बनवाने के लिए कई बार प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रज्ञा केंद्र का चक्कर लगा चुकी है. अब तक उसका आधार कार्ड नहीं बन सका है. उसे डर है कि जल्द आधार कार्ड नहीं बना, तो पेंशन भुगतान रुक सकता है. प्रखंड से डोरम गांव की दूरी 20 किमी है. सोमवार को मानो देवी को टोकरी में बैठा कर डोरम के दो युवक भोजेंद्र सिंह व मिट्ठ सिंह कंधे पर लाद कर प्रखंड कार्यालय पहुंचे.
प्रज्ञा केंद्र बंद रहने के कारण काफी देर तक वे केंद्र के बाहर बैठे रहे. निराश होकर सभी गांव लौट गये. दोनों युवकों ने बताया कि मानो देवी को यदि आधार कार्ड नहीं बना, तो पेंशन रुक सकती है. इस कारण वे लोग उसे लेकर यहां तक पहुंचे हैं. मालूम हो कि प्रखंड के कई लोगों का आधार कार्ड अब तक नहीं बनाया जा सका है. इससे खास तौर से वृद्ध परेशान हो रहे हैं.