Advertisement
बच्चों को लगाया गया जैपनीज इंसेफ्लाइटिस का टीका
1-15 वर्ष के बच्चों को टीका देकर बताया गया बचाव का तरीका चंदवा : जैपेनीज इंसेफ्लाइटिस (जेई) से बचाव हेतु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार सभी सरकारी विद्यालयों में टीकाकरण की शुरुआत मंगलवार को की गयी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख नवाहिर उरांव थे. सबसे पहले राजकीयकृत बालक मध्य विद्यालय में शिविर लगाया […]
1-15 वर्ष के बच्चों को टीका देकर बताया गया बचाव का तरीका
चंदवा : जैपेनीज इंसेफ्लाइटिस (जेई) से बचाव हेतु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार सभी सरकारी विद्यालयों में टीकाकरण की शुरुआत मंगलवार को की गयी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख नवाहिर उरांव थे. सबसे पहले राजकीयकृत बालक मध्य विद्यालय में शिविर लगाया गया.
1-15 वर्ष के सभी बच्चे व बच्चियों को इंजेक्शन देकर बचाव के तरीके बताये गये. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नंद कुमार पांडेय ने बताया कि जैपेनीज इंसेफ्लाइटिस मानसिक विकलांगता पैदा करने वाली एक गंभीर बीमारी है. इसके विषाणु मच्छरों द्वारा फैलते है. ठंड लगना, बुखार होना, थकान होना, घबराहट होना, सिर दर्द, उलटी होना इसके लक्षण है. एसए14-14-2 टीके के प्रयोग से इस बीमारी से बचा जा सकता है. विभाग के निर्देश पर प्रत्येक स्कूलों में शिविर लगाकर बच्चों को यह टीका दिया जा रहा है.
श्री पांडेय ने बताया कि इस टीके के बारे में कई गलत भ्रांतियां फैली है. जो गलत है. यह टीका पूर्णत: लाभकारी है. मौके पर प्रधानाध्यापक विजय कुमार सिंह, चिकित्सा कर्मी प्रवीण कुमार उर्फ भोला, कमला कुमारी, बिरबल उरांव, शिक्षक बिपीन तिवारी, मनीषा धवन के अलावे सुरेंद्र वैद्य, दीपक भगत, कमलेश कुमार, इरफान आलम, मुकेश कुमार, विक्रांत कुमार, मनोज कुमार समेत बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement