Advertisement
प्रकृति की रक्षा करने का संदेश देता है सरहुल
लातेहार : प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश उमेशानंद मिश्रा ने कहा कि सरहुल पर्यावरण एवं प्रकृति की रक्षा का संकल्प लेने का अवसर है. सरहुल का पर्व हमें प्रकृति के और पास करता है.हमें प्रकृति के महत्व से अवगत कराता है. श्री मिश्रा सरना समिति, लातेहार द्वारा आयोजित सरहुल महोत्सव को संबोधित कर रहे […]
लातेहार : प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश उमेशानंद मिश्रा ने कहा कि सरहुल पर्यावरण एवं प्रकृति की रक्षा का संकल्प लेने का अवसर है. सरहुल का पर्व हमें प्रकृति के और पास करता है.हमें प्रकृति के महत्व से अवगत कराता है. श्री मिश्रा सरना समिति, लातेहार द्वारा आयोजित सरहुल महोत्सव को संबोधित कर रहे थे. मौके पर उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता, पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी डॉ वीएस दुबे, जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता कुमारी व उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह समेत कई अधिकारी व सरना समिति के सदस्य उपस्थित थे. इससे पहले सरना समिति के सदस्यों द्वारा अतिथियों को पगड़ी पहना कर स्वागत किया गया.
उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि प्रकृति में हमें वह सब कुछ दिया है जिसकी बदौलत कोई मनुष्य अपना जीवन जीता है. हमें प्रकति के प्रति आभार प्रकट करना चाहिए. उन्होंने जंगल बचाने एवं पौधा लगाने की अपील उपस्थित लोगों से की. पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि आदिवासी संस्कृति बहुत ही समृद्ध है. हर पर्व में हमें आपसी भाईचारा एवं सौहार्द का संदेश देता है. उप विकास आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि सरहुल का पर्व हमें पर्यावरण संतुलन का संदेश देता है.
पर्यावरण संतुलन के लिए हमें अपने आस पास पौधे लगाने चाहिए और जंगल को बचाने का संकल्प लेना चाहिए. मौके पर अपर समाहर्ता एनए बागे, संजय कुमार भगत, सिविल सर्जन डॉ ए तिग्गा, डीएसइ मसूदी टूडू, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा, जिप सदस्य विनोद उरांव, आशा देवी, एपीपी सुदर्शन मांझी, प्रखंड प्रमुख अशोक सिंह, बसंत भगत आदि उपस्थित थे.शहर में निकाली गयी शोभा यात्रा : इससे पहले पारंपरिक रूप से पूजा की गयी और सिरनी का वितरण किया गया.
आयोजन को सफल बनाने में सरना समिति के सचिव बिरसा मुंडा, रंथु उरांव, हरदयाल उरांव, रामलाल उरांव, सुकु उरांव, देवशरण उरांव, नंदकिशोर उरांव, लाल मोहन उरांव आदि शामिल थे. इसके बाद शहर में शोभा यात्रा निकाली गयी. यात्रा में तकरीबन दस हजार लोगों ने शिरकत की. शोभा यात्रा शहर के मुख्य पथ होते हुए बाजारटांड़ पहुंची. इसके बाद पुन: आयोजन स्थल पहुंची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement