11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उग्रवादियों के एके 47 व 40 लाख जब्त

बालूमाथ : लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित बिशुनपुर गांव में पुलिस ने छापामारी कर टीपीसी उग्रवादियों के हथियार बरामद किये हैं. एके 47, तीन राइफल, 40 लाख रुपये नकद, भारी मात्रा में कारतूस, नक्सली साहित्य समेत अन्य समान जब्त कर लिये़ एसपी धनंजय कुमार सिंह के निर्देश पर शुक्रवार रात लगभग आठ बजे […]

बालूमाथ : लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित बिशुनपुर गांव में पुलिस ने छापामारी कर टीपीसी उग्रवादियों के हथियार बरामद किये हैं. एके 47, तीन राइफल, 40 लाख रुपये नकद, भारी मात्रा में कारतूस, नक्सली साहित्य समेत अन्य समान जब्त कर लिये़ एसपी धनंजय कुमार सिंह के निर्देश पर शुक्रवार रात लगभग आठ बजे पुलिस ने इलाके में छापामारी

अभियान चलाया.
उग्रवादियों के एके 47 व 40…
शनिवार को बालूमाथ थाना परिसर में एसपी ने बताया कि टीपीसी उग्रवादी जलेंद्र जी के दस्ते के बिशुनपुर गांव में आने और बड़ी घटना को अंजाम देने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम गठित कर बिशुनपुर गांव में छापेमारी की गयी़ पुलिस गतिविधि की जानकारी मिलने के साथ ही उग्रवादी हथियार व अन्य सामान छोड़ कर भाग गये. बताया गया कि बरामद रुपये किसी ठेकेदार ने उग्रवादियों को लेवी के रूप में दिये थे, जिसकी जांच की जा रही है. यह सूचना आयकर विभाग को भी दी गयी है.
लातेहार. बालूमाथ के बिशुनपुर गांव में पुलिस को सफलता
पुलिस के आने की सूचना पर टीपीसी उग्रवादी हथियार छोड़ कर भागे
बरामद सामग्री : 40 लाख रुपये नकद, एक एके 47 राइफल , एक एसएलआर राइफल , एक 315 राइफल , 50 एसएलआर की गोलियां, 12 एके 47 की गोलियां, तहल पिठ्ठू बैग, एक बिलुंदिया पाउच, दो एसएलआर की खाली मैगजीन, कंबल, नक्सली साहित्य, तीन मोबाइल, चार चार्जर , एक पावर बैंक, तीन सिम कार्ड, गर्म शॉल, लूजर पैंट व जर्सी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें