21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के विभिन्न सेंटर पर मैट्रिक व इंटर की परीक्षा शुरू,शांतिपूर्ण रही पहले दिन की परीक्षा

लातेहार:झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण अनुमंडल दंडाधिकारी हैदर अली ने किया. एसडीएम ने शहर स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश केंद्राधीक्षकों को दिया. ज्ञात हो कि मैट्रिक की परीक्षा में पहले दिन हिंदी विषय की परीक्षा ली गयी. परीक्षा […]

लातेहार:झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण अनुमंडल दंडाधिकारी हैदर अली ने किया. एसडीएम ने शहर स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश केंद्राधीक्षकों को दिया. ज्ञात हो कि मैट्रिक की परीक्षा में पहले दिन हिंदी विषय की परीक्षा ली गयी. परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त रही.

502 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल, छह अनुपस्थित :
गारू प्रखंड मुख्यालय स्थित स्तरोन्नत उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र में शुक्रवार को मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त हुई. पहले दिन 502 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि छह अनुपस्थित रहे. परीक्षा के मद्देनजर दंडाधिकारी मो सुहैल एवं बीएचओ डॉ मुकेश कुमार की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बीइइओ गौतम कुमार सिंह केंद्राधीक्षक एवं प्राचार्य सिद्धेश्वर सिंह उप केंद्राधीक्षक बनाये गये हैं. परीक्षा को लेकर केंद्र पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. बीडीओ अरविंद कुमार लाल ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया.

आठ छात्र अनुपस्थित रहे : बालूमाथ. प्रखंड के दो केंद्रों पर आयोजित मैट्रिक परीक्षा में आठ छात्र अनुपस्थित रहे. बुनियादी विद्यालय के केंद्राधीक्षक अरुण कुमार पांडेय एवं दंडाधिकारी देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस केंद्र पर 292 परीक्षार्थी को भाग लेना था, जिसमें 291 परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए. वहीं उच्च विद्यालय के केंद्राधीक्षक मो नेजामउद्दीन अंसारी व दंडाधिकारी प्रभात कुमार के अनुसार इस केंद्र पर 882 में से 875 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें