Advertisement
नये साल में पलामू प्रमंडल होगा उग्रवाद मुक्त
एसपी लातेहार को किया गया सम्मानित लातेहार : राज्य के पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय ने कहा कि वर्ष 2017 तक पलामू प्रमंडल उग्रवाद एवं नक्सलवाद मुक्त हो जायेगा. लातेहार प्रखंड परिसर स्थित सीआरपीएफ की 11 वीं बटालियन के मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए डीजीपी श्री पांडेय ने कहा कि क्षेत्र में विकास की […]
एसपी लातेहार को किया गया सम्मानित
लातेहार : राज्य के पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय ने कहा कि वर्ष 2017 तक पलामू प्रमंडल उग्रवाद एवं नक्सलवाद मुक्त हो जायेगा. लातेहार प्रखंड परिसर स्थित सीआरपीएफ की 11 वीं बटालियन के मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए डीजीपी श्री पांडेय ने कहा कि क्षेत्र में विकास की नयी गाथा लिखी जायेगी. विकास कार्यों में बाधक बने उग्रवाद एवं नक्सलवाद का यहां से समूल नाश कर दिया जायेगा. इससे पहले श्री पांडेय ने 19 दिसंबर को हेरहंज थाना क्षेत्र कसमार गांव में टीपीसी के उग्रवादियों एवं सीआरपीएफ के बीच हुई मुठभेड़ में शामिल जवानों से मिले और उनकी हौसला अफजाई की. गौरतलब है कि मुठभेड़ के दौरान दो उग्रवादियों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में हथियार बरामद किये गये थे.
श्री पांडेय ने कहा कि जवानों का मनोबल काफी ऊंचा है और वे क्षेत्र से उग्रवाद एवं नक्सलवाद का सफाया करने के लिए कृतसंकल्प है. उन्होने जवानों से कहा कि अगली बार जब मुठभेड़ हो तो वे एक एक नक्सलियों को मार गिरायें. डीजीपी ने हेरहंजमुठभेड़ में बरामद हथियारों का मुआयना किया. बरामद एके 47 रायफल छतीसगढ़ पुलिस से लूटे जाने का दावा पुलिस ने किया है.
झारखंड व छत्तीसगढ़ से लगी सीमा पर गश्त तेज करें
डीजीपी ने जिले के आला अधिकारियों से एक उच्च स्तरीय बैठक की और कई दिशा निर्देश दिये. उन्होंने छापामारी अभियान तेज करने का निर्देश दिया. उन्होंने झारखंड एवं छत्तीसगढ़ से लगी सीमा पर गश्त तेज करने का निर्देश दिया. बैठक में स्पेशल ब्रांच के एडीजी अनुराग गुप्ता, सीआरपीएफ के आइजी संजय आनंद लाटेकर, आइजी आशीष बत्रा, डीआइजी विपुल शुक्ला, उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता, पलामू पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा, गढ़वा पुलिस निरीक्षक आलोक, सीआरपीएफ कमांडेंट (11 वीं) पंकज कुमार, कमांडेंट (214 वीं) अजय कुमार मुख्य रूप से शामिल थे.
सम्मानित किये गये मुठभेड़ में शामिल जवान : पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय ने लातेहार पुलिस कप्तान अनूप बिरथरे को विभिन्न कांडों में मिली सफलता के लिए चार प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया.
श्री पांडेय ने माओवादी सब जोनल कमांडर बालेश्वर उरांव तथा माओवादी सब जोनल कमांडर व पांच लाख का इनामी संजय कोरवा को आत्मसमर्पण करने के लिए प्रेरित करने, करमडीह जंगल में छह माओवादियों को मुठभेड़ के दौरान मार गिराने एवं हेरहंज थाना क्षेत्र में 110 आइइडी बम बरामद करने में मिली सफलता पर सम्मानित किया गया. डीजीपी श्री पांडेय ने गत 19 दिसंबर को टीपीसी उग्रवादियों एवं सीआरपीएफ के जवानों के बीच हुई मुठभेड़ में शामिल जवानों को प्रशस्ती पत्र भेंट किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement