झामुमो के कार्यकर्ता सह मिलन समारोह में शिबू सोरेन ने कहा, राज्य में
मनिका : राज्य में प्राकृतिक संपदा की भरमार है, फिर भी लोग गरीब हैं. क्योंकि संपदाओं पर बाहरी कंपनियों का कब्जा है़ यह बातें झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन ने कही. वह मनिका में कार्यकर्ता सह मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे. श्री सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार का समय अपने सहयोगियों को ही मनाने में बीत जाता है.
यहां की सबसे बड़ी संपदा पढ़ाई है. अगर हम शिक्षित हों, तो बेरोजगारी की समस्या नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि हमारे राज्य में जितनी संपत्ति है, उसके अनुसार यहां के लोगों के पास कच्च मकान नहीं होना चाहिए. इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने श्री सोरेन व कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी समेत अन्य अतिथियों का माला पहना कर स्वागत किया.