20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मो नसीम के दो साथी टोरी स्टेशन से गिरफ्तार

चंदवा : टोरी रेलवे स्टेशन पर भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस से गुरुवार की सुबह मो नौशाद व मो शोएब (रांची) को गिरफ्तार किया गया. घटना के संबंध में मो नौशाद व मो शोएब ने बताया कि वे रांची डेली मार्केट के पास रहते हैं और सब्जी के व्यापारी हैं. वहीं मो नसीम इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाता है. […]

चंदवा : टोरी रेलवे स्टेशन पर भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस से गुरुवार की सुबह मो नौशाद व मो शोएब (रांची) को गिरफ्तार किया गया. घटना के संबंध में मो नौशाद व मो शोएब ने बताया कि वे रांची डेली मार्केट के पास रहते हैं और सब्जी के व्यापारी हैं. वहीं मो नसीम इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाता है. हम तीनों अपने-अपने काम से भोपाल गये थे. वापसी में नौशाद व शोएब का टिकट एस-3 में था. जबकि मो नसीम का टिकट वेटिंग में था.

उन्होंने मो नसीम को भी अपने पास बैठा लिया. कटनी रेलवे स्टेशन पर अचानक मो नसीम का मानसिक संतुलन बिगड़ गया. वह एस-3 में यात्रियों के साथ मारपीट करने लगा. किसी प्रकार बड़ी मुश्किल से उसे काबू में कर रस्सी से बांध कर रखा गया. सिंगरौली रेलवे स्टेशन के समीप चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की मांग की गयी पर व्यवस्था नहीं हुई. इसके बाद रात में वे लोग सो गये. सुबह वह रस्सी खोल कर कहां उतरा उन्हें नहीं मालूम. रेल कर्मी की हत्या के बारे में भी उन्हें कुछ भी पता नहीं है. आरपीएफ इंस्पेक्टर रामेश्वर मांझी ने बताया कि एक ही पीएनआर पर तीनों यात्रा कर रहे थे. संदेह के आधार पर पूछताछ के लिये दोनों युवकों को हिरासत में लिया गया है. पूरे मामले की जांच जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें