Advertisement
किसानों की बेहतरी के लिए कार्य कर रही है सरकार : ज्योतिरीश्वर
मेदिनीनगर : जपा किसान मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिरीश्वर सिंह ने किसानों के धान क्रय पर प्रति क्विंटल 130 रुपये बोनस दिये जाने के सरकार के निर्णय का स्वागत किया है. इस संबंध में एक बयान जारी कर मोरचा के देश अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि राज्य की रघुवर सरकार किसानों के बेहतरी के […]
मेदिनीनगर : जपा किसान मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिरीश्वर सिंह ने किसानों के धान क्रय पर प्रति क्विंटल 130 रुपये बोनस दिये जाने के सरकार के निर्णय का स्वागत किया है. इस संबंध में एक बयान जारी कर मोरचा के देश अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि राज्य की रघुवर सरकार किसानों के बेहतरी के लिए कार्य कर रही है. झारखंड के किसान आर्थिक रूप से संपन्न हो, इसे लेकर काम किया जा रहा है.
लगातार सूखे की स्थिति के बाद जब इस वर्ष पर्याप्त बारिश हुई, तो खेती अच्छी हुई. धान का उत्पादन बेहतर हुआ है.तो वैसे समय रघुवर सरकार ने किसानों के धान क्रय पर बोनस देने का ऐलान किया है जो यह स्पष्ट कर रहा है कि सरकार के कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है.
सरकार ईमानदारी के साथ किसानों के हित में लगी है, पहले किसानों का सामान्य धान 1470 प्रति क्विंटल और ए ग्रेड का धान का मूल्य 1510 रुपया प्रति क्विंटल था अब सरकार ने तय किया है किसानों को 130 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जायेगा , किसानों के हित में रघुवर सरकार का यह ऐतिहासिक फैसला है. इसके लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास बधाई के पात्र है. क्योंकि पहले यह देखा जाता था कि जब किसी भी फसल का उत्पादन अधिक होता था तो उसके मूल्य में गिरावट आ जाती थी . इससे किसानों को नुकसान होता था. फिर वह खेती किसानी में रुचि नहीं लेते थे. लेकिन सरकार के इस निर्णय से किसानों को लाभ होगा और उनकी रुचि भी खेती किसानी के प्रति बढ़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement