13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी प्रखंडों में धान क्रय केंद्र खोलें

कमेटी का पुनर्गठन भी किया गया चंदवा : नीय पेंशनर समाज भवन परिसर में मंगलवार की सुबह अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सभा के जिलाध्यक्ष इंदु भूषण पाठक ने की. संचालन भाकपा के प्रखंड सचिव अनिल कुमार साहू कर रहे थे. सर्वप्रथम क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति सह वामपंथी विचारक फिदेल कास्त्रो […]

कमेटी का पुनर्गठन भी किया गया
चंदवा : नीय पेंशनर समाज भवन परिसर में मंगलवार की सुबह अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सभा के जिलाध्यक्ष इंदु भूषण पाठक ने की. संचालन भाकपा के प्रखंड सचिव अनिल कुमार साहू कर रहे थे. सर्वप्रथम क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति सह वामपंथी विचारक फिदेल कास्त्रो के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गयी. इसके बाद बैठक में किसानों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. झारखंड सरकार से सभी प्रखंडों में धान क्रय केंद्र खोलने की मांग की गयी.
साथ ही 60 वर्ष से ऊपर के किसानों के लिये दस हजार रुपये बतौर मासिक पेंशन की शुरुआत करने की बात कही गयी. बैठक में सर्वसम्मति से अखिल भारतीय किसान सभा के चंदवा प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन किया गया. इनमें अध्यक्ष बाबूलाल गंझू, तिजू उरांव सचिव, उपाध्यक्ष रतनु गंझू, विशेश्वर यादव, उप सचिव सुरेंद्र गंझू, जैगी उरांव व कोषाध्यक्ष अनिल साहू बनाये गये. मौके पर भाकपा जिला सचिव प्रमोद साहू, जिला समिति सदस्य मो अलाउद्दीन के अलावा दिनेश प्रसाद, श्याम सुंदर उरांव, कितका गंझु, चरकु गंझु, सबिता देवी, मुनी देवी, परबतिया देवी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें