14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदवा में बंद बेअसर रहा

लंबी दूरी की बस को छोड़ शेष सभी वाहन चले. दुकानें खुली रहीं. चंदवा : चंदवा में झारखंड बंद बेअसर रहा. खबर लिखे जाने तक किसी अप्रिय समाचार की सूचना नहीं है. शुक्रवार की सुबह लातेहार एसडीएम वरुण रंजन चंदवा पहुंचे थे. बीडीओ देवदत पाठक, सीओ अमर जोन आइंद व थाना प्रभारी से आवश्यक जानकारी […]

लंबी दूरी की बस को छोड़ शेष सभी वाहन चले. दुकानें खुली रहीं.
चंदवा : चंदवा में झारखंड बंद बेअसर रहा. खबर लिखे जाने तक किसी अप्रिय समाचार की सूचना नहीं है. शुक्रवार की सुबह लातेहार एसडीएम वरुण रंजन चंदवा पहुंचे थे. बीडीओ देवदत पाठक, सीओ अमर जोन आइंद व थाना प्रभारी से आवश्यक जानकारी ली.
करीब 10 बजे विपक्ष के दर्जनों नेता सड़क पर उतरे. वे राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. सभी नेता इंदिरा गांधी चौक के समीप सड़क पर बैठ गये. बीडीओ व सीओ की मौजूदगी में पुलिस ने नेताओं को गिरफ्तार कर लिया. इनमें भाकपा के अनिल कुमार साहू, रतनु गंझू, सुरेश तुरी, भूषण रजक राजद के सुरेंद्र यादव, जेएमएम के शमशेर खान, शितमोहन मुंडा, सुमन सुनील सोरेंग, रवि गंझू, हरि भगत, अजीत, दाउद, सूर्यप्रकाश ने गिरफ्तारी दी. इससे पहले बंद समर्थकों ने नेताजी सुभाष चौक से इंदिरा गांधी चौक तक बाइक रैली भी निकाली. बंद के दौरान लंबी दूरी की बसों को छोड़ कर अन्य वाहन चले. हिंडालको की टोरी अनलोडिंग स्टेशन व कोल साइडिंग पर मालवाहक ट्रकों का आना-जाना लगे रहा. शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार में भी बंद का असर नहीं दिखा.
बंद की हो रही थी वीडियो रिकार्डिंग
चंदवा : बंद के मद्देनजर विपक्षी नेताओं की गतिविधि की वीडियो रिकार्डिंग की जा रही थी. बताते चले कि हाई कोर्ट से भी बंद के दौरान तोड़-फोड़ करने वाले से जुर्माना लेने की बात कही गयी थी. रिकार्डिंग होने की बात से कई दलों के नेता बंद में नहीं दिखे. खबर लिखे जाने तक कही से कोई अप्रिय समाचार की सूचना नहीं है. प्रखंड समेत आस-पास के गांव में बंद बेअसर दिखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें